नई दिल्ली: आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में सोमवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी. भारत के तीन निशानेबाज इस स्पर्धा के फाइनल में भी नहीं पहुंच सके और क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए.
Two medals in two days for Sergey Kamenskiy 🇷🇺! #ISSFWC pic.twitter.com/n2URgA8Cih
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 25, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Two medals in two days for Sergey Kamenskiy 🇷🇺! #ISSFWC pic.twitter.com/n2URgA8Cih
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 25, 2019Two medals in two days for Sergey Kamenskiy 🇷🇺! #ISSFWC pic.twitter.com/n2URgA8Cih
— ISSF (@ISSF_Shooting) February 25, 2019
भारत के रवि कुमार, दिव्यांश सिंह पवार और दीपक कुमार के जिम्मे भारत के अच्छे प्रदर्शन को बरकारर रखने की जिम्मेदारी थी, लेकिन यह तीनों क्वालीफिकेशन से ही बाहर हो गए. रूस के सर्जी कामेन्स्की को स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे. चीन के युकुन लियू और चीन के ही जिचेंग हुई ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया.
भारत के दिव्यांश 627.2 के स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे तो वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले रवि 627 के कुल स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहे. दीपक 624.3 के स्कोर के साथ 34वें स्थान पर रहे.
कामेनस्की ने 249.4 का स्कोर करते हुए सोने का तमगा हासिल किया. युकुन ने 247 के स्कोर के साथ रजत तो वहीं जिचेंग ने 225.9 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया.