हैदराबाद: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघाल 52 किलो वर्ग में अपना डेब्यू करेंगे, जबकि शिवा थापा (60 किलो) की नजरें रिकार्ड लगातार चौथे पदक पर होगी. इन दोनों मुक्केबाजों को अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है.
इस साल के एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन बैंकाक में 19 से 28 अप्रैल तक किया जाएगा.
आपको बता दें कि पंघाल ने बुल्गारिया में पिछले महीने स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में 49 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन उन्होंने मार्च में जर्मनी में नए भारवर्ग में भाग लिया. टोक्यो ओलंपिक 2020 से 49 किलो वर्ग खत्म किए जाने की वजह से उन्हें भारवर्ग बदलना पड़ा.
गौरतलब है की असम के शिवा थापा ने फिनलैंड में हुए जीबी टूर्नामेंट में रजत पदक जीतकर नए सत्र का शानदार आगाज किया था. पूर्व विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता थापा ने 2013 एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण, 2015 में कांस्य और 2017 में रजत पदक जीता है.
मीडिया से बातचीत के दौरान राष्ट्रीय कोच सी ए कटप्पा ने कहा,"एशियाई चैम्पियनशिप में ओलंपिक भारवर्ग में स्वर्ण या रजत पदक जीतने वाले मुक्केबाज इस साल के आखिर में विश्व चैम्पियनशिप के लिए हमारी पसंद होंगे."
राष्ट्रीय चैम्पियन दीपक सिंह 49 किलो वर्ग में उतरेंगे, जिन्होंने ईरान में मकरान कप में स्वर्ण पदक जीता था. वहीं महिला वर्ग में एम सी मैरीकॉम विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर पर फोकस करने के लिए नहीं खेल रही है.
एशियाई चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष मुक्केबाज टीम : दीपक (49 किलो वर्ग), अमित पंघाल (52 किलो वर्ग), कविंदर सिंह बिष्ट (56 किलो वर्ग) , शिवा थापा (60 किलो वर्ग) , रोहित टोकस (64 किलो वर्ग), आशीष (69 किलो वर्ग), आशीष कुमार (75 किलो वर्ग) , बृजेश यादव (81 किलो वर्ग), नमन तंवर (91 किलो वर्ग), सतीश कुमार (प्लस 91 किलो वर्ग).