ETV Bharat / sitara

रणवीर के धांसू रैप के कायल हुए हॉलीवुड के ये स्टार.....कहा- "बधाई हो" - रणवीर

हर कोई गली बॉय में रणवीर सिंह के काम की तारीफ कर रहा है. अब हॉलीवुड रैपर-एक्टर विल स्मित ने कहा- "रणवीर तुमने गली बॉय में जो कुछ भी किया है, मैं उससे बहुत प्रभावित हुआ."

सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 6:47 PM IST

हैदराबाद : रणवीर और आलिया की 'गली ब्वॉय' सिर्फ देश में नहीं, बल्कि विदेश में भी जलवे बिखेर रही है. हॉलीवुड के मशहूर एक्टर, फिल्म मेकर और रैपर भी रणवीर की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर 'गली ब्वॉय' की जमकर तारीफ की है.

  • “ Yo Ranveer congrats man I am loving what you’re doing with Gullyboy for me old school hip hop here seeing hip hop all over the world like that I am loving it man congrats “ - Will Smith to Ranveer Singh

    -
    OMGGGG!!!!! 😍♥️♥️ pic.twitter.com/AzZWjDmZLk

    — RanveerSingh TBT💗 (@RanveerSinghtbt) February 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' रिलीज हो चुकी है. गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अभी तक 32.50 करोड़ की रुपये की कमाई कर ली है. क्रिटिक्स भी फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी रणवीर सिंह के काम की तारीफ हो रही है. रणवीर की एक्टिंग देख ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैप आर्टिस्ट और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भी खुद को रोक नहीं पाएं और उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे.


हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने कहा- ''रणवीर बधाई हो, गली बॉय के साथ तुम जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद आया. मेरे लिए स्कूल हिप होप यहां है. यहां पर पूरे देश का हिप होप देख रहा हूं. मुझे अच्छा लग रहा है. बधाई हो तुम्हें. इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें विल स्मिथ ये सारी बातें कह रहे हैं. रणवीर सिंह के फैन क्लब ने ट्विटर अकाउंट इस वीडियो को शेयर भी किया है.''

undefined
gully boy
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


बता दें कि फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिका में हैं. गली बॉय 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जबकि, वर्ल्ड वाइड 4101 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज करने का सीधा फायदा मिलता नजर आ रहा है. फिल्म फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और एक्सल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है.


गली बॉय एक रैपर की कहानी है, जो अपनी आवाज का जादू बिखेर कर स्टार बनना चाहता हैं. यह फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नैजी की जिंदगी से प्रेरित है. एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर जोया अख्तर ने इंडिया टुडे को बताया था कि रणवीर बहुत ही शार्प है. वह चीजों को बहुत ही जल्दी समझ जाते हैं. रैपर की ट्रैनिंग भी उन्होंने काफी कम समय में पूरी कर ली थी. उनकी यही खासियत है कि वह चीजों को बारीकी से सीखते हैं.

undefined

हैदराबाद : रणवीर और आलिया की 'गली ब्वॉय' सिर्फ देश में नहीं, बल्कि विदेश में भी जलवे बिखेर रही है. हॉलीवुड के मशहूर एक्टर, फिल्म मेकर और रैपर भी रणवीर की एक्टिंग के दीवाने हो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर 'गली ब्वॉय' की जमकर तारीफ की है.

  • “ Yo Ranveer congrats man I am loving what you’re doing with Gullyboy for me old school hip hop here seeing hip hop all over the world like that I am loving it man congrats “ - Will Smith to Ranveer Singh

    -
    OMGGGG!!!!! 😍♥️♥️ pic.twitter.com/AzZWjDmZLk

    — RanveerSingh TBT💗 (@RanveerSinghtbt) February 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
undefined


जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'गली बॉय' रिलीज हो चुकी है. गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अभी तक 32.50 करोड़ की रुपये की कमाई कर ली है. क्रिटिक्स भी फिल्म की खूब सराहना कर रहे हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी रणवीर सिंह के काम की तारीफ हो रही है. रणवीर की एक्टिंग देख ग्रैमी अवॉर्ड विनर रैप आर्टिस्ट और हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भी खुद को रोक नहीं पाएं और उनकी तारीफ के पुल बांधने लगे.


हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने कहा- ''रणवीर बधाई हो, गली बॉय के साथ तुम जो कर रहे हैं वह मुझे पसंद आया. मेरे लिए स्कूल हिप होप यहां है. यहां पर पूरे देश का हिप होप देख रहा हूं. मुझे अच्छा लग रहा है. बधाई हो तुम्हें. इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें विल स्मिथ ये सारी बातें कह रहे हैं. रणवीर सिंह के फैन क्लब ने ट्विटर अकाउंट इस वीडियो को शेयर भी किया है.''

undefined
gully boy
सौ.इंस्टाग्राम,फाइल फोटो,ट्वीटर
undefined


बता दें कि फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. मूवी में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिका में हैं. गली बॉय 3350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. जबकि, वर्ल्ड वाइड 4101 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म को 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज करने का सीधा फायदा मिलता नजर आ रहा है. फिल्म फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और एक्सल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है.


गली बॉय एक रैपर की कहानी है, जो अपनी आवाज का जादू बिखेर कर स्टार बनना चाहता हैं. यह फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नैजी की जिंदगी से प्रेरित है. एक इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर जोया अख्तर ने इंडिया टुडे को बताया था कि रणवीर बहुत ही शार्प है. वह चीजों को बहुत ही जल्दी समझ जाते हैं. रैपर की ट्रैनिंग भी उन्होंने काफी कम समय में पूरी कर ली थी. उनकी यही खासियत है कि वह चीजों को बारीकी से सीखते हैं.

undefined
Keywords: Amitabh Bachchan, Aamir Khan, Salman Khan, Late Sridevi, Brahmastra, 'Jhumma Chumma' , Alia Bhatt, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, latest news on Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan shares priceless memory with Salman, Aamir and Sridevi

Description: Megastar Amitabh Bachchan delved into a nostalgia as he retweeted a rare photo with Late Sridevi and two khans of Bollywood, shared by a fan on Twitter.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.