ETV Bharat / sitara

प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'खयाली पुलाव' ने जीता दर्शकों का दिल - यूट्यूब स्टार प्राजक्ता कोली शॉर्ट फिल्म

यू-ट्यूब पर 'मोस्टली सेन' के नाम से मशहूर भारतीय यूट्यूब सेनसेशन प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' रिलीज हो चुकी है. फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं. 'ख्याली पुलाव' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं.

YouTube star Prajakta Koli short film
YouTube star Prajakta Koli short film
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 11:32 AM IST

मुंबई: भारतीय यूट्यूब सेनसेशन प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के साथ प्राजक्ता ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की. फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं.

यह 17 साल की एक लड़की पर आधारित है, जो किसी छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है. उसका पढ़ाई के बजाय खेल पर ज्यादा ध्यान लगता है. हैंडबॉल खेलने की उसकी इच्छा और इस दौरान उसके राह में आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द यह कहानी बुनी गई है.

प्राजक्ता इस पर कहती हैं, "बड़े होने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के साथ बात करने के दौरान मैंने देखा कि आम तौर पर जब बात लड़कियों या महिलाओं की आती है तो एक समाज के तौर पर हम अभी भी पुरानी विचारधाराओं में कितने जकड़े हुए हैं. यह समाज में यथासंभव एक बदलाव और लोगों की मानसिकता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है."

यह फिल्म हरियाणा के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें अपनी पसंद को जाहिर करने की स्वतंत्रता, रूढ़िवादी विचारधाराओं का उन्मूलन और कड़ी मेहनत के महत्व जैसी विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया है. अभिनेता यशपाल शर्मा भी इसमें स्पोर्ट्स टीचर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: भारतीय यूट्यूब सेनसेशन प्राजक्ता कोली की शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म के साथ प्राजक्ता ने अभिनय के क्षेत्र में अपनी शुरुआत की. फिल्म में प्राजक्ता मुख्य भूमिका में हैं.

यह 17 साल की एक लड़की पर आधारित है, जो किसी छोटे से कस्बे से ताल्लुक रखती है. उसका पढ़ाई के बजाय खेल पर ज्यादा ध्यान लगता है. हैंडबॉल खेलने की उसकी इच्छा और इस दौरान उसके राह में आने वाले संघर्षों के इर्द-गिर्द यह कहानी बुनी गई है.

प्राजक्ता इस पर कहती हैं, "बड़े होने और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों के साथ बात करने के दौरान मैंने देखा कि आम तौर पर जब बात लड़कियों या महिलाओं की आती है तो एक समाज के तौर पर हम अभी भी पुरानी विचारधाराओं में कितने जकड़े हुए हैं. यह समाज में यथासंभव एक बदलाव और लोगों की मानसिकता को सकारात्मक रूप से प्रभावित करने की मेरी एक छोटी सी कोशिश है."

यह फिल्म हरियाणा के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित है. इसमें अपनी पसंद को जाहिर करने की स्वतंत्रता, रूढ़िवादी विचारधाराओं का उन्मूलन और कड़ी मेहनत के महत्व जैसी विषयवस्तु पर प्रकाश डाला गया है. अभिनेता यशपाल शर्मा भी इसमें स्पोर्ट्स टीचर का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इनपुट-आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.