ETV Bharat / sitara

वरुण बडोला और श्वेता तिवारी ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ - वरुण बडोला ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ

अपकमिंग शो 'मेरे डैड की दुल्हन' इन दिनों दिल्ली में शूट कर रही है और शो की लीड कास्ट वरुण बडोला और श्वेता तिवारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया.

Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
author img

By

Published : Nov 5, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: अभिनेता वरुण बडोला और अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं अभिनेत्री अंजलि तत्रारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. वरुण जब भी राजधानी में होते हैं, दिल्ली वासी होने के नाते वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करना पसंद करते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब भी मैं शूट के सिलसिले में शहर में होता हूं, मैं हमेशा अपने घर जाने के लिए समय निकाल लेता हूं. दिल्ली के बारे में सबसे ज्यादा जो चीज मुझे पसंद है वह यहां का खाना है, जिसे आप मना नहीं कर सकते हैं. स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्टोरेंट तक, हम अपने बजट के अनुसार हर जगह जाते हैं.'

Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
वरुण, शेवता और अंजलि यहां अपने शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए आए थे. शो की कहानी शहरी जीवनशैली की है, जो एक दिल्ली परिवार के पिता-पुत्री की कहानी है, जिसका किरदार वरुण और अंजलि निभा रहे हैं.

पढ़ें- बिग बॉस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियां...

श्वेता ने कहा कि उन्हें यहां रुकना पसंद आया. उन्होंने कहा, 'मैं पुरानी दिल्ली की लगभग सभी विशेष फूड स्थलों पर गई. मैंने ई-रिक्शा की सवारी की और अपने कई प्रशंसकों से वार्ता की.'

Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
अपने करियर की शुरुआत कर रही अंजली के लिए यह एक अलग अनुभव रहा. उन्होंने कहा, दिल्ली कमाल की है. हमने मॉडल टाउन के बेहद खुबसूरत और बेहद खास बंगलों सहित कई अलग-अलग स्थानों पर शूट किया.'

नई दिल्ली: अभिनेता वरुण बडोला और अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं अभिनेत्री अंजलि तत्रारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. वरुण जब भी राजधानी में होते हैं, दिल्ली वासी होने के नाते वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करना पसंद करते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब भी मैं शूट के सिलसिले में शहर में होता हूं, मैं हमेशा अपने घर जाने के लिए समय निकाल लेता हूं. दिल्ली के बारे में सबसे ज्यादा जो चीज मुझे पसंद है वह यहां का खाना है, जिसे आप मना नहीं कर सकते हैं. स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्टोरेंट तक, हम अपने बजट के अनुसार हर जगह जाते हैं.'

Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
वरुण, शेवता और अंजलि यहां अपने शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए आए थे. शो की कहानी शहरी जीवनशैली की है, जो एक दिल्ली परिवार के पिता-पुत्री की कहानी है, जिसका किरदार वरुण और अंजलि निभा रहे हैं.

पढ़ें- बिग बॉस की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्तियां...

श्वेता ने कहा कि उन्हें यहां रुकना पसंद आया. उन्होंने कहा, 'मैं पुरानी दिल्ली की लगभग सभी विशेष फूड स्थलों पर गई. मैंने ई-रिक्शा की सवारी की और अपने कई प्रशंसकों से वार्ता की.'

Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
Varun Badola Shweta Tiwari gorge on Delhi street food
अपने करियर की शुरुआत कर रही अंजली के लिए यह एक अलग अनुभव रहा. उन्होंने कहा, दिल्ली कमाल की है. हमने मॉडल टाउन के बेहद खुबसूरत और बेहद खास बंगलों सहित कई अलग-अलग स्थानों पर शूट किया.'
Intro:Body:

वरुण बडोला व श्वेता तिवारी ने दिल्ली स्ट्रीट फूड का उठाया लुत्फ

नई दिल्ली: अभिनेता वरुण बडोला और अभिनेत्री श्वेता तिवारी के साथ अपने करियर की शुरुआत करने जा रहीं अभिनेत्री अंजलि तत्रारी ने दिल्ली के स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाया. वरुण जब भी राजधानी में होते हैं, दिल्ली वासी होने के नाते वह अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को संतुलित करना पसंद करते हैं.

उन्होंने कहा, 'जब भी मैं शूट के सिलसिले में शहर में होता हूं, मैं हमेशा अपने घर जाने के लिए समय निकाल लेता हूं. दिल्ली के बारे में सबसे ज्यादा जो चीज मुझे पसंद है वह यहां का खाना है, जिसे आप मना नहीं कर सकते हैं. स्ट्रीट फूड से लेकर पांच सितारा रेस्टोरेंट तक, हम अपने बजट के अनुसार हर जगह जाते हैं.'

वरुण, शेवता और अंजलि यहां अपने शो 'मेरे डैड की दुल्हन' के लिए आए थे. शो की कहानी शहरी जीवनशैली की है, जो एक दिल्ली परिवार के पिता-पुत्री की कहानी है, जिसका किरदार वरुण और अंजलि निभा रहे हैं.

श्वेता ने कहा कि उन्हें यहां रुकना पसंद आया. उन्होंने कहा, 'मैं पुरानी दिल्ली की लगभग सभी विशेष फूड स्थलों पर गई. मैंने ई-रिक्शा की सवारी की और अपने कई प्रशंसकों से वार्ता की.'

अपने करियर की शुरुआत कर रही अंजली के लिए यह एक अलग अनुभव रहा. उन्होंने कहा, दिल्ली कमाल की है. हमने मॉडल टाउन के बेहद खुबसूरत और बेहद खास बंगलों सहित कई अलग-अलग स्थानों पर शूट किया.'


Conclusion:

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.