ETV Bharat / sitara

कोविड-19 के बीच तनुज विरवानी ने बनाई शॉर्ट फिल्म, फोन से किया शूट - तनुज विरवानी

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच तनुज विरवानी ने एक शॉर्ट फिल्म बनाई है. खास बात तो यह है कि पूरी फिल्म उन्होंने फोन से शूट किया है. तनुज ने इसकी कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी थी और न ही इसमें कोई डायलॉग है.

Tanuj virvani, Tanuj virvani directs short film amid covid-19 pandemic, Tanuj virvani directs short film, तनुज विरवानी,  कोविड-19 के बीच तनुज विरवानी ने बनाई शॉर्ट फिल्म
कोविड-19 के बीच तनुज विरवानी ने बनाई शॉर्ट फिल्म, फोन से किया शूट
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 6:18 PM IST

मुंबई : 'इनसाइड एज' और 'कोड एम' में आखिरी बार नजर आए अभिनेता तनुज विरवानी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एकशॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक है 'अर्बन इनकर्सरेशन'.

फिल्म का निर्देशन तनुज ने किया है, वह भी अपने मोबाइल फोन से.

इस बारे में तनुज ने कहा, "शॉर्ट फिल्म का लक्ष्य हर किसी को यह बताना है किचाहे वह एक सेलिब्रिटी हो या रोज ऑफिस जाने वाला सामान्य व्यक्ति, हम सभी इसमें (महामारी) एक साथ फंसे हुए हैं और यही हम मनुष्यों के लिए दु:खद है कि इसने हमें महसूस करा दिया है कि इसकी गंभीरता हमने इसकी चरम स्थिति में पहुंचने के बाद समझा. आशा है कि अगर मैं अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें समझा सकूं तो यह सफल हो जाएगा. यह संदेश सरल है. अपने मोह को हावी न होने दें. अपनी स्वच्छता बनाए रखें. यह वक्त भी गुजर जाएगा."

तनुज ने आगे कहा, "मैंने इसे आईफोन 10 पर शूट किया. मैंने अपने एक घरेलू सहायक को घर पर ही एक स्टैंड के तौर पर रखा, जिसके आधार पर मैंने शॉट फ्रेम किया, फिर उसे इसका अभ्यास कराया और उसे ऐसा ही करने के लिए कहा, और फिर मैंने शूट किया. मैंने इसकी कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी थी, न ही इसमें कोई डायलॉग है."

पढ़ें- अथिया ने ओवरसाइज शर्ट में साझा की तस्वीर, फैंस ने कहा- केएल राहुल की शर्ट है क्या?

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : 'इनसाइड एज' और 'कोड एम' में आखिरी बार नजर आए अभिनेता तनुज विरवानी कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच एकशॉर्ट फिल्म लेकर आए हैं, जिसका शीर्षक है 'अर्बन इनकर्सरेशन'.

फिल्म का निर्देशन तनुज ने किया है, वह भी अपने मोबाइल फोन से.

इस बारे में तनुज ने कहा, "शॉर्ट फिल्म का लक्ष्य हर किसी को यह बताना है किचाहे वह एक सेलिब्रिटी हो या रोज ऑफिस जाने वाला सामान्य व्यक्ति, हम सभी इसमें (महामारी) एक साथ फंसे हुए हैं और यही हम मनुष्यों के लिए दु:खद है कि इसने हमें महसूस करा दिया है कि इसकी गंभीरता हमने इसकी चरम स्थिति में पहुंचने के बाद समझा. आशा है कि अगर मैं अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के साथ उन्हें समझा सकूं तो यह सफल हो जाएगा. यह संदेश सरल है. अपने मोह को हावी न होने दें. अपनी स्वच्छता बनाए रखें. यह वक्त भी गुजर जाएगा."

तनुज ने आगे कहा, "मैंने इसे आईफोन 10 पर शूट किया. मैंने अपने एक घरेलू सहायक को घर पर ही एक स्टैंड के तौर पर रखा, जिसके आधार पर मैंने शॉट फ्रेम किया, फिर उसे इसका अभ्यास कराया और उसे ऐसा ही करने के लिए कहा, और फिर मैंने शूट किया. मैंने इसकी कोई स्क्रिप्ट नहीं लिखी थी, न ही इसमें कोई डायलॉग है."

पढ़ें- अथिया ने ओवरसाइज शर्ट में साझा की तस्वीर, फैंस ने कहा- केएल राहुल की शर्ट है क्या?

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.