मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' लगभग 4 महीने बाद टेलीविजन पर वापसी करने जा रहा है, जिसकी शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है.
पूरे देश के मनोरंजन के वादे के साथ इस वीकेंड दर्शकों को बिल्कुल नए एपिसोड्स के साथ ढेर सारी मस्ती का माहौल देखने को मिलेगा. इस समय सोनू सूद सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जो इस मुश्किल वक्त में प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर उभरे हैं तो ऐसे में सोनू इस शो के पहले गेस्ट होंगे.
शो के दौरान जब कपिल ने इस एक्टर से जानना चाहा कि क्या उन्होंने ही फिल्म दबंग का डायलॉग 'हम तुम में इतने छेद करेंगे' लिखा है, तो सोनू ने जवाब दिया, "हां, यह सच है. मुझे याद है हम लोग फिल्मालय में शूटिंग कर रहे थे और 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने के बाद वो हमारा पहला दिन था.
उन्होंने आगे कहा, मेरी डायलॉग लिखने में दिलचस्पी रहती है और मैंने जिन निर्देशकों के साथ काम किया है वे मेरे लिखने के शौक से वाकिफ हैं. अभिनव और मैं अच्छे दोस्त हैं और हम लोग लेखन में काफी प्रयोग करते रहते हैं. इसी दौरान इस डायलॉग का आइडिया आया और अभिनव और मैंने मिलकर इसे तैयार कर लिया और इस तरह 'हम तुम में इतने छेद करेंगे...' डायलॉग बन गया.
सोनू ने आगे बताया, जब सलमान भाई ने इसे सुना तो उन्होंने अभिनव से कहा, "यह डायलॉग बड़ा कमाल है लेकिन भूलना मत किसने लिखा है.
"सोनू आगे बताते हैं, "मुझे याद है हमारी शूटिंग वाई में चल रही थी और सलमान भाई और मैं एक साथ कार में सफर कर रहे थे. सलमान भाई ने ऐसे ही मुझसे पूछा, 'सोनू तू लंबा बड़ा है, तू कंफर्टेबल है ना!' मैंने कहा, 'कानून के हाथ और सोनू सूद की लात दोनों बहुत लंबी है भैया.'
सलमान इस डायलॉग से इतने इम्प्रेस हुए कि हमने अगले ही दिन इसे लेकर शूटिंग की और इसे फिल्म में छेदी सिंह के डायलॉग में शामिल कर लिया - 'कानून के हाथ और छेदी सिंह की लात, दोनों बहुत लंबी है भैया.'
इस शो में आगे सभी कास्ट और क्रू ने एक एनजीओ के मेहमानों के साथ मिलकर सेट पर सोनू सूद का जन्मदिन मनाया और प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सोनू की ओर से किए जा रहे प्रयासों की तारीफ भी की.
Read More: सोनू सूद ने बर्थडे पर प्रवासियों को दिया तोहफा, किया 3 लाख नौकरियों का प्रबंध
शो का प्रोमो जारी किया जा चुका है. जिसमें सोनू भावुक होते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि आज सोनू का जन्मदिन है इस मौके पर तोहफे के रूप में उन्होंने प्रवासियों के लिए 3 लाख नौकरियों का प्रबंध किया है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी.