मुंबई : पोर्नोग्राफी केस में फंसे बिजनेस मैन राज कुंद्रा की पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ दी गई है. उनके साथ ही रायन थार्प को भी कोर्ट ने राहत नहीं दी है. शुक्रवार, 23 जुलाई को दोनों की पुलिस रिमांड खत्म हो रही थी. क्राइम ब्रांच ने कोर्ट में अपील की कि राज कुंद्रा की रिमांड 7 दिन बढ़ाई जाए. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी. क्राइम ब्रांच ने आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह पुलिस के सवालों का सही-सही जवाब नहीं दे रहे है. यही नहीं, पॉर्न फिल्मों के कारोबार से लेकर उसे बनाने और मनी ट्रेल के बारे में कई सवालों को राज कुंद्रा टाल रहे हैं. ऐसे में मुंबई पुलिस ने कोर्ट से अपील की कि राज कुंद्रा की रिमांड बढ़ाई जाए. राज कुंद्रा ने पुलिस पूछताछ अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है.
गौरतलब है किस शिल्पा शेट्टी ने 14 सालों बाद फिल्मों में वापसी की है .शिल्पा शेट्टी ने सालों बाद फिल्मों में कमबैक किया. इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी थीं. फिल्म की रिलीज डेट के नजदीक राज कुंद्रा के अश्लील मूवी बनाने का खुलासा हुआ. जिसके बाद एंटरटेनमेंट जगत में खलबली मच गई. आनन फानन राज को गिरफ्तार किया गया. शिल्पा शेट्टी भी पति के विवादों में आने के बाद सोशल मीडिया और पैपराजी से दूर हो गईं. शिल्पा अपने शो सुपर डांसर के शूट पर भी नहीं गईं. वे फिल्म का प्रमोशन भी ठीक से नहीं कर सकीं. परिवार पर अचानक आई इस मुसीबत और विवाद के संकट के चलते शिल्पा का ये कमबैक फीका पड़ता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : मां ने आइरा को दी थी सेक्स- एजुकेशन की किताब, पोस्ट कर किया खुलासा
वहीं, राज कुंद्रा पर चल रहा केस उनके आगे का करियर तय करेगा. राज को इस केस में सजा भी हो सकती है. अगर सजा हुई तो राज को प्रोफेशनली काफी नुकसान होने वाला है. पोर्नोग्राफी केस में नाम सामने आने के बाद राज कुंद्रा की इमेज की तो वैसे भी सोशल मीडिया पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. शिल्पा को भी ट्रोल किया जा रहा है. कपल को लेकर सोशल मीडिया पर निगेटिव माहौल देखा जा रहा है. राज के इस विवाद का शिल्पा की फिल्म, उनके स्टारडम और स्टेट्स पर साफ तौर पर असर पड़ रहा है.
एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
वही, आज एक्ट्रेस शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर की. शिल्पा ने एक किताब की झलक शेयर की है, जिसमें वो James Thurber की लाइन्स पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस ने जो पोस्ट शेयर की उसमें लिखा- गुस्से में पीछे और डर से आगे मत देखो, लेकिन जागरूकता में चारों ओर देखो.
ये भी पढे़ें : Porn Film Case : राज कुंद्रा को आज कोर्ट से मिलेगी राहत या रिमांड ?
आगे पोस्ट में लिखा- 'हम गुस्से में उन लोगों की तरफ पीछे मुड़कर देखते हैं कि जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है, जो फ्रस्ट्रेशन हमने महसूस की हैं, जो दुर्भाग्य हमने सहा है.''हम इस डर से आगे देखते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, कोई बीमारी हो सकती है, या किसी अपने की मौत का डर. हमें यहां सही होना होगा.
फिलहाल जो हो चुका है या जो सकता था उसे लेकर बेचैन नहीं दिखना, पर इसके बारे में जागरूकता रखनी है. '"मैं एक गहरी सांस लेती हूं, ये जानते हुए कि मैं लकी हूं कि मैं जिंदा हूं. मैं पास्ट में चैलेंजेस से बची हूं और फ्यूचर में चैलेंजेस से बचूंगी. कोई भी जरूरत मुझे आज अपनी जिंदगी जीने से रोक नहीं सकती