मुंबई : कई साल पहले अभिनेता रघुबीर यादव ने जब अभिनय में कदम रखा, तब से लेकर अब तक उन्होंने कई हिट और कुछ फ्लॉपफिल्मों में काम किया है.
उनका कहना है कि वह आमतौर पर परियोजनाओं में बहुतअच्छाई या बुराई नहीं देखते हैं.
अपनी सर्वश्रेष्ठ और सबसे खराब परियोजनाओं के बारे में पूछे जाने पर, 'लगान', 'क्लब 60' और 'सुई धागा' जैसी फिल्मों में नजर आने वाले रघुबीर ने आईएएनएस से कहा, "मैं 1980 के दशक से भी पहले से इस उद्योग का हिस्सा रहा हूं. मैं मनोरंजन के क्षेत्र में कई परियोजनाओं से जुड़ा. मैं आमतौर पर परियोजनाओं को बहुत अच्छा या बुरा नहीं मानता हूं. मैं बुरी परियोजनाओं मेंअच्छाई खोजने की कोशिश करता हूं और अच्छी परियोजनाओं में कमियां निकालता हूं. यह सब सिर्फ खुद के लिए करता हूं."
वह इन दिनों वेब सीरीज 'पंचायत' में नजर आ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने कहा, "इस सीरीज से जुड़ने का मुख्य कारण इसकी पटकथा, भाषा और कई अनोखे किरदार थे.यह ताजी हवा में सांस लेने जैसा था."
पढ़ें- ऑनलाइन फ्लैटफॉर्म पर आ रही है 'अंग्रेजी मीडियम', थिएटर में नहीं होगी रिलीज
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'पंचायत' को वायरल फीवर द्वारा तैयार किया गया है.
(इनपुट-आईएएनएस)