ETV Bharat / sitara

कश्मीर के 'कॉमेडी किंग' शादी लाल कौल ने दुनिया को कहा अलविदा - शादी लाल कौल मौत

कश्मीर के लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शादी लाल कौल रविवार को दुनिया को अलविदा कह गए. उनके बेटे विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट में उनकी मौत की पुष्टि की.

Shadi Lal Kaul death news
Shadi Lal Kaul death news
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 8:44 PM IST

जम्मू: कश्मीर के 'कॉमेडी किंग' के नाम से विख्यात लोकप्रिय अभिनेता शादी लाल कौल का यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. कौल 66 वर्ष के थे.

कौल के पुत्र विजय कौल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''कौल साहब कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तड़के पौने तीन बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली.''

शादी लाल कौल के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.

कौल ने चालीस साल के अपने अभिनय जीवन में मंच से लेकर टेलीविजन पर सैकड़ों नाटक और धारावाहिक में काम किया था.

कौल का जन्म श्रीनगर में हुआ था. सन 1990 की शुरुआत में आतंकवाद चरम पर होने के कारण उन्हें घाटी छोड़ कर जम्मू आना पड़ा था.

हालांकि उन्होंने कश्मीर से अपना रिश्ता कायम रखा और विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों में भूमिका निभाते रहे.

कौल दूरदर्शन पर 1981 से 1983 तक प्रसारित हुए 104 एपिसोड वाले धारावाहिक सबरंग में अदाकारी के लिए भी मशहूर हुए.

कौल को उनके जीवन में कई पुरस्कारों से नवाजा गया. साहित्य अकादमी के उत्तरी क्षेत्रीय बोर्ड में समन्वयक और जाने माने लेखक अजीज हाजिनि ने कौल के निधन पर दुख प्रकट किया है.

उन्होंने कहा, ''उनकी प्रतिभा ने बीसवीं शताब्दी में कश्मीर के थियेटर को नई दिशा प्रदान की थी. बाद में वह दूरदर्शन केंद्र श्रीनगर और डीडी कश्मीर के पर्दे पर सबके चहेते अदाकार बन गए थे.''

Read More: बिग बी और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव : जलसा को सैनिटाइज करने पहुंचे बीएमसी कर्मचारी

उन्होंने कहा, 'उनके निधन से मंच कला, विशेषकर कश्मीरी भाषा को अपूरणीय क्षति पहुंची है.'

जम्मू: कश्मीर के 'कॉमेडी किंग' के नाम से विख्यात लोकप्रिय अभिनेता शादी लाल कौल का यहां एक अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. कौल 66 वर्ष के थे.

कौल के पुत्र विजय कौल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ''कौल साहब कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें एक सप्ताह पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तड़के पौने तीन बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली.''

शादी लाल कौल के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है.

कौल ने चालीस साल के अपने अभिनय जीवन में मंच से लेकर टेलीविजन पर सैकड़ों नाटक और धारावाहिक में काम किया था.

कौल का जन्म श्रीनगर में हुआ था. सन 1990 की शुरुआत में आतंकवाद चरम पर होने के कारण उन्हें घाटी छोड़ कर जम्मू आना पड़ा था.

हालांकि उन्होंने कश्मीर से अपना रिश्ता कायम रखा और विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों में भूमिका निभाते रहे.

कौल दूरदर्शन पर 1981 से 1983 तक प्रसारित हुए 104 एपिसोड वाले धारावाहिक सबरंग में अदाकारी के लिए भी मशहूर हुए.

कौल को उनके जीवन में कई पुरस्कारों से नवाजा गया. साहित्य अकादमी के उत्तरी क्षेत्रीय बोर्ड में समन्वयक और जाने माने लेखक अजीज हाजिनि ने कौल के निधन पर दुख प्रकट किया है.

उन्होंने कहा, ''उनकी प्रतिभा ने बीसवीं शताब्दी में कश्मीर के थियेटर को नई दिशा प्रदान की थी. बाद में वह दूरदर्शन केंद्र श्रीनगर और डीडी कश्मीर के पर्दे पर सबके चहेते अदाकार बन गए थे.''

Read More: बिग बी और अभिषेक कोरोना पॉजिटिव : जलसा को सैनिटाइज करने पहुंचे बीएमसी कर्मचारी

उन्होंने कहा, 'उनके निधन से मंच कला, विशेषकर कश्मीरी भाषा को अपूरणीय क्षति पहुंची है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.