मुंबई: पारस छाबरा की मां ने बिगबॉस 13 के घर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही पारस से कहा, 'चिपटा-चिपटी नहीं, 36 आएंगी, 36 जाएंगी, तेरी वाली, तेरी मम्मी ही लाएंगी.' पारस की मां का यह बयान पारस और घर की अन्य प्रतिभागी माहिरा शर्मा से बढ़ती नजदीकियों पर आया है.
फैमिली वीक के दौरान पारस की मां रूबी छाबरा अपने बेटे से मिलने बिगबॉस के घर में आई थीं. शो के नए प्रोमो क्लिप में वह अपने बेटे से सार्वजनिक तौर पर माहिरा से बढ़ती नजदीकियों पर नाराज नजर आईं.
वहीं गुरुवार के एपिसोड में भी माहिरा की मां सानिया शर्मा ने अपनी बेटी से घर के प्रतिभागी से बढ़ती नजदीकियों को लेकर चिंता व्यक्त की थी.
पढ़ें- बिग बॉस 13 : पराग का खुलासा, आसिम के लिए मंगेतर से अलग हुई हिमांशी
हाल ही में, पराग त्यागी ने आसिम के साथ यह खुलासा किया कि हिमांशी खुराना ने उनके लिए अपने मंगेतर से दूरी बना ली है, शहनाज के पिता ने उन्हें सिद्धार्थ से दूरी बनाने की सलाह दी.
हिमांशी खुराना को लेकर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी आसिम रियाज के लिए टेलीविजन अभिनेता पराग त्यागी ने एक विशेष संदेश भेजा.
हिमांशी आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही है. बिग बॉस 13 में पराग घर के अंदर रुके हैं. इसी बीच यह संदेश पराग ने आसिम को दिया. वह घर में फैमिली वीक का हिस्सा थे, जो इस सीजन की प्रतिभागियों में से एक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला के साथ वक्त बिताने के लिए यहां बिगबॉस के घर के अंदर आए.
इनपुट्स- आईएएनएस