हैदराबाद : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा इन दिनों अपने न्यू ट्रैक फूंक ले को लेकर चर्चा में हैं. निया अपने इस नये गाने का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में वह बिग बॉस 15 में सॉन्ग 'फूंक ले' की प्रमोशन करने पहुचीं थीं. इसके बाद वह एक पान-बीड़ी की दुकान पर सॉन्ग का प्रमोशन कर रही थीं. अब निया ने कुछ हटकर किया है.
निया का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह ऑटोरिक्शा वालों संग जमकर डांस कर अपने सॉन्ग का प्रमोशन कर रही हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर निया की यूजर्स ने जमकर क्लास लगा दी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वायरल हो रहे वीडियो में टीवी सीरियल 'नागिन' एक्ट्रेस निया के लुक की बात करें, तो उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के नीचे हाई वेस्ट ब्लैक पैंट कैरी की हुई है. इस पर उन्होंने ब्लैक पैंसिल हाई हील्स भी पहनी है. बालों को खुला छोड़ा है और न्यूड मेकअप के साथ आंखों पर चश्मा चढ़ाया हुआ है.
वीडियो में निया अपने न्यू ट्रैक 'फूंक ले' पर ऑटोरिक्शा ड्राइवर्स संग जमकर लटके-झटके दिखा रही हैं. जब वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो यूजर्स ने एक्ट्रेस की जमकर क्लास ली.
एक यूजर ने लिखा, 'मिनी राखी सावंत'. एक यूजर ने लिखा, 'मास्क तो पहन लो मैडम, वैसे ही कोरोना वायरस इतना फैल रहा है'. एक ने लिखा, 'ये क्या कॉमेडी शो चल रहा है'.
ये भी पढे़ं : शिल्पा शेट्टी ने जिम वियर में भांगड़ा कर फैंस को दी लोहड़ी की शुभकामनाएं, देखें वीडियो