ETV Bharat / sitara

कैंडी केन लुक: निया शर्मा ने बैकलेस ड्रेस पहन चलाया हुस्न का जादू - निया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट

टीवी अभिनेत्री निया शर्मा हाल ही में जब एक सॉन्ग को प्रमोट करने निकलीं, तो इस दौरान उन्होंने इतना बोल्ड लुक चुना कि जिसने भी उन्हें देखा, वो बस देखता ही रह गया.

निया शर्मा
निया शर्मा
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 7:13 AM IST

मुंबई : अभिनेत्री निया शर्मा (TV actress Nia Sharma) ने बुधवार को रेड-एंड-व्हाइट समर स्टाइल (red and white summer style) स्टेटमेंट चुना और इसे अपना कैंडी केन लुक (candy cane look) बताया. निया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की (Nia posted a picture on Instagram), जिसमें वह एक रेड-एंड-व्हाइट चेकर्ड मिड-लेंथ ड्रेस में थाई हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ नजर आ रही हैं.

उन्होंने हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और इस शानदार लुक के लिए अपने बालों को स्ट्रेट रखा.

पढ़ें- हेनरी गोल्डिंग सेट पर वापस आकर खुश, 'स्नेक आइज' की रिलीज के लिए उत्साहित

अभिनेत्री ने कैप्शन के तौर पर लिखा, यह मेरा कैंडी केन लुक है! निया को हाल ही में तुम बेवफा हो गाने में देखा गया था, जिसमें अर्जुन बिजलानी और सौम्या जोशी भी थे. पायल देव और स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया और पायल देव द्वारा संगीत के साथ इस गाने के बोल कुणाल वर्मा ने दिए हैं.

वह हाल ही में रवि दुबे और अचिंत कौर के साथ वेब सीरीज जमाई 2.0 के सीजन दो में नजर आई थीं. अभिनेत्री ने काली : एक अग्निपरीक्षा, एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा जैसे शो से प्रसिद्धि पाई है.

(आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री निया शर्मा (TV actress Nia Sharma) ने बुधवार को रेड-एंड-व्हाइट समर स्टाइल (red and white summer style) स्टेटमेंट चुना और इसे अपना कैंडी केन लुक (candy cane look) बताया. निया ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की (Nia posted a picture on Instagram), जिसमें वह एक रेड-एंड-व्हाइट चेकर्ड मिड-लेंथ ड्रेस में थाई हाई स्लिट और प्लंजिंग नेकलाइन के साथ नजर आ रही हैं.

उन्होंने हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया और इस शानदार लुक के लिए अपने बालों को स्ट्रेट रखा.

पढ़ें- हेनरी गोल्डिंग सेट पर वापस आकर खुश, 'स्नेक आइज' की रिलीज के लिए उत्साहित

अभिनेत्री ने कैप्शन के तौर पर लिखा, यह मेरा कैंडी केन लुक है! निया को हाल ही में तुम बेवफा हो गाने में देखा गया था, जिसमें अर्जुन बिजलानी और सौम्या जोशी भी थे. पायल देव और स्टेबिन बेन द्वारा गाया गया और पायल देव द्वारा संगीत के साथ इस गाने के बोल कुणाल वर्मा ने दिए हैं.

वह हाल ही में रवि दुबे और अचिंत कौर के साथ वेब सीरीज जमाई 2.0 के सीजन दो में नजर आई थीं. अभिनेत्री ने काली : एक अग्निपरीक्षा, एक हजारों में मेरी बहना है और जमाई राजा जैसे शो से प्रसिद्धि पाई है.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.