लॉस एंजेलिसः कॉमेडियन-होस्ट एलन डीजेनेरेस की ट्विटर पर कोविड-19 पर किए गए जोक को लेकर आलोचना की जा रही है, क्योंकि उन्होंने अपने बंगले में सेल्फ-आइसोलेश को 'जेल में रहने' जैसा बताया.
डीजेनेरेस अपनी पत्नी पोर्टिआ डी रॉसी के साथ अपने बंगले में सेल्फ-आइसोलेशन में रह रही हैं.
न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने सोमवार को अपने शो 'द एलन डीजेनेरेस शो' के साथ वापसी करते हुए यह जोक किया था. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान हर वक्त घर में रहना ऐसा लगता है जैसे कि 'जेल के अंदर रह रहे' हैं.
डीजेनेरेस ने फैंस को बताया, 'यह जेल जैसा है.' वह उस समय अपने शानदार लिविंग रुप की खिड़की के पास बैठी थीं और खिड़की को खोल रखा था जिससे सामने का बहुत बड़ा ग्राउंड दिख रहा था.
उन्होंने कहा, 'ज्यादातर इसलिए कि मैंने 10 दिनों से एक ही कपड़े पहने हुए हैं और यहां पर सभी गे हैं.'
जल्द ही, उनके इस मजाक की ट्विटर पर आलोचना होने लगी.
एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट किया, 'एलन तुम्हारा शानदार मेन्सन में अपने प्यारे कमरों में क्वारंटाइन में रहना जेल जैसा तो बिल्कुल नहीं है.'
एक और यूजर ने लिखा, 'एलन क्या दिख रही हैं जब सच में हजारों लोग बिना साबुन और मामूली सावधानियों के बिना जेलों में रह रहे हैं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पढ़ें- कोविड-19 : राहत कोष में धन जुटाने के लिए आगे आए हैरी स्टाइल्स
डीजेनेरेस के सुबह के शो को मार्च के मध्य में रोक दिया गया था क्योंकि उस समय कोरोना वायरस का प्रभाव अचानक तेज हो गया था और कैलिफोर्निया के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई थी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
पिछले हफ्ते उन्होंने अनाउंस किया कि वह अपने बाकी बचे हुए शो के साथ स्क्रीन पर वापसी करेंगी और इन एपिसोड्स में क्रिसी टाइगन और जेनिफर लॉपेज जैसे सेलेब्स मेहमान बनकर आएंगे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)