ETV Bharat / sitara

'मुंभाई' में दिखाई देंगी मधुरिमा रॉय, निभाएंगी बार डांसर की भूमिका - वेब सीरीज बार डांसर मधुरिमा रॉय

वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स 3', 'इनसाइड एज 2', 'फोर मोर शॉट्स' और 'कोड एम' जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद अभिनेत्री मधुरिमा रॉय 'मुंभाई' में दिखाई देंगी. वह सीरीज में एक बार डांसर का किरदार निभाते नजर आएंगी.

Madhurima Roy bar dancer web series Mumbhai
Madhurima Roy bar dancer web series Mumbhai
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:21 AM IST

मुंबई: 'माफिया' की अभिनेत्री मधुरिमा रॉय एक वेब सीरीज में बार डांसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स 3', 'इनसाइड एज 2', 'फोर मोर शॉट्स' और 'कोड एम' जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद वह 'मुंभाई' में दिखाई देंगी.

उन्होंने कहा, "मुझे अपनी अब तक की सभी परियोजनाओं में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला है और यह भी एक और ऐसा ही अवसर है. मैं एक बार डांसर की भूमिका निभा रही हूं, जो कहानी के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने आगे कहा, "वह स्पष्टवादी है और वह जानती है कि उसे क्या चाहिए. यह मेरे द्वारा अब तक निभाई गई सभी भूमिकाओं से बहुत अलग है, निश्चित रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है."

सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "'मुंभाई' एक आपराधिक नाटक है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की गहराई दिखाता है और यह कहानी एक पुलिस और अंडरवल्र्ड डॉन के बीच वफादारी और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है."

उन्होंने आगे कहा, "यह अब तक का रोमांचक शूट रहा है, आशा है कि दर्शक इस शो की सराहना करेंगे और इसका आनंद लेंगे."

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: 'माफिया' की अभिनेत्री मधुरिमा रॉय एक वेब सीरीज में बार डांसर की भूमिका निभाती नजर आएंगी.

वेब सीरीज 'लिटिल थिंग्स 3', 'इनसाइड एज 2', 'फोर मोर शॉट्स' और 'कोड एम' जैसी वेब सीरीज में काम करने के बाद वह 'मुंभाई' में दिखाई देंगी.

उन्होंने कहा, "मुझे अपनी अब तक की सभी परियोजनाओं में अलग-अलग तरह के किरदार निभाने का मौका मिला है और यह भी एक और ऐसा ही अवसर है. मैं एक बार डांसर की भूमिका निभा रही हूं, जो कहानी के संदर्भ में बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने आगे कहा, "वह स्पष्टवादी है और वह जानती है कि उसे क्या चाहिए. यह मेरे द्वारा अब तक निभाई गई सभी भूमिकाओं से बहुत अलग है, निश्चित रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण है."

सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "'मुंभाई' एक आपराधिक नाटक है, जो मुंबई के अंडरवर्ल्ड की गहराई दिखाता है और यह कहानी एक पुलिस और अंडरवल्र्ड डॉन के बीच वफादारी और दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती है."

उन्होंने आगे कहा, "यह अब तक का रोमांचक शूट रहा है, आशा है कि दर्शक इस शो की सराहना करेंगे और इसका आनंद लेंगे."

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.