ETV Bharat / sitara

लॉकडाउन डायरीज: घर पर शॉर्ट फिल्म्स बना रहीं हैं कनिशा मल्होत्रा - कनिशा मल्होत्रा एम्प्टी रोड्स

दुनिया भर में कोविड 19 के प्रकोप के चलते सभी लोग घर पर हैं. ऐसे में अभिनेत्री कनिषा मल्होत्रा ​​अपने लॉकडाउन समय का उपयोग घर पर लघु फिल्में बनाने के लिए कर रही हैं. कनीशा ने एम्प्टी रोड्स और डियर बाबा जैसी फिल्मों का लेखन और निर्देशन किया है.

Kanisha Malhotra Lockdown diaries
Kanisha Malhotra Lockdown diaries
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 11:00 AM IST

मुंबई: 'पी.ओ.डब्ल्यू - बंदी युद्ध के' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कनिशा मल्होत्रा लॉकडाउन के दौरान घर पर ही शॉर्ट फिल्म्स बना रही हैं.

इस बारे में उन्होंने कहा, "इस कठिन समय के दौरान जब कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में कर रखा है, ऐसे में सकारात्मक सोच रखना बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे भी यही लगता है. मैं ऑनलाइन कंटेंट से लघु फिल्में बनाकर खुद को व्यस्त रख रही हूं."

कनिशा ने 'एम्प्टी रोड्स' और 'डियर बाबा' जैसी फिल्मों का लेखन, निर्देशन करने के साथ ही उनमें अभिनय भी किया है.

कनिशा ने आगे कहा, "जब पूरी दुनिया में नोवल कोरोनावायरस महामारी का प्रभाव है, उस दौर में मैंने घर पर ही सीमित संसाधनों के साथ फिल्में बनाई हैं, मैं ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बना रही हूं, क्योंकि अभी सोशल मीडिया एक बड़ा ग्राउंड है और लॉकडाउन खत्म होते ही मैं और अधिक वेब सीरीज और वेब फिल्म में काम करने का प्रयास करुंगी."

कनिशा को 'बॉम्बे' और 'डांस बार' जैसी वेब सीरीज में अभिनय के लिए जाना जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: 'पी.ओ.डब्ल्यू - बंदी युद्ध के' और 'ये है मोहब्बतें' जैसे शो में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री कनिशा मल्होत्रा लॉकडाउन के दौरान घर पर ही शॉर्ट फिल्म्स बना रही हैं.

इस बारे में उन्होंने कहा, "इस कठिन समय के दौरान जब कोविड-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में कर रखा है, ऐसे में सकारात्मक सोच रखना बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे भी यही लगता है. मैं ऑनलाइन कंटेंट से लघु फिल्में बनाकर खुद को व्यस्त रख रही हूं."

कनिशा ने 'एम्प्टी रोड्स' और 'डियर बाबा' जैसी फिल्मों का लेखन, निर्देशन करने के साथ ही उनमें अभिनय भी किया है.

कनिशा ने आगे कहा, "जब पूरी दुनिया में नोवल कोरोनावायरस महामारी का प्रभाव है, उस दौर में मैंने घर पर ही सीमित संसाधनों के साथ फिल्में बनाई हैं, मैं ज्यादा से ज्यादा कंटेंट बना रही हूं, क्योंकि अभी सोशल मीडिया एक बड़ा ग्राउंड है और लॉकडाउन खत्म होते ही मैं और अधिक वेब सीरीज और वेब फिल्म में काम करने का प्रयास करुंगी."

कनिशा को 'बॉम्बे' और 'डांस बार' जैसी वेब सीरीज में अभिनय के लिए जाना जाता है.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.