ETV Bharat / sitara

कुल्फी कुमार बाजेवाला में एक और नया ट्विस्ट.......आखिर क्या है मामला. - स्टार प्लस पॉपुलर शो,

कुल्फी कुमार बाजेवाला में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में आने वाला ये नया मोड़ दर्शकों को तो चौंकाएगा ही, मगर कुल्फी और अमायरा को भी डरा रहा है. आखिर क्या है मामला.

Pic Courtesy: fILE PHOTO
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 7:21 PM IST

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में आने वाले दिनों में काफी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां...इस ट्विस्ट की वजह से कुल्फी और अमायरा को बहुत डर लग रहा है.


दरअसल, टीवी सीरियल्स में चल रही सुपरनैचुरल ट्विस्ट की आंधी से ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' भी नहीं बच पाया है. आखिकार ये सीरियल्स भी सुपरनैचुरल ट्विस्ट का शिकार हो ही गया. शो की क्रिएटर गुल खान ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सिकंदर के अंदर सीरियल ''नजर'' के दावंश की आत्मा आती है.


इस वीडियो की शुरुआत में सिकंदर अपनी दोनों बेटियों अमायरा और कुल्फी को देखकर खुश हो रहे हैं. लेकिन तभी दावंश पीछे से सिकंदर पर हमला करता है. इसके बाद सिकंदर के अंदर दावंश की आत्मा घुस जाती है. सिकंदर दीवार पर चढ़ने लगता है. सिकंदर को देखकर कुल्फी-अमायरा चौंक जाती हैं. तभी कुल्फी कहती है- पापा तो दावंश बन गए.


लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तो तब आता है. जब पहले प्रोमो वीडियो के बाद दूसरा वीडियो इस सुपरनैचुरल ट्विस्ट की पोल खोलता है. दरअसल, ये वीडियो दर्शकों को अप्रैल फूल बनाने के मकसद से जारी किया गया है. दूसरे वीडियो के अंत में सिकंदर, कुल्फी और अमायरा हसंते हुए कहते हैं, अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया.


ये वीडियो सीरियल नजर और कुल्फी कुमार बाजेवाला की पूरी स्टारकास्ट ने शेयर किया है. अप्रैल फूल के मौके पर कुल्फी कुमार बाजेवाला के मेकर्स का ये प्रैंक दर्शकों की कल्पना से परे है.


बता दें, टीवी शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' जबसे ऑनएयर हुआ है ऑडियंस की पहली पसंद बना हुआ है. बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाता ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.

हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में आने वाले दिनों में काफी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां...इस ट्विस्ट की वजह से कुल्फी और अमायरा को बहुत डर लग रहा है.


दरअसल, टीवी सीरियल्स में चल रही सुपरनैचुरल ट्विस्ट की आंधी से ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' भी नहीं बच पाया है. आखिकार ये सीरियल्स भी सुपरनैचुरल ट्विस्ट का शिकार हो ही गया. शो की क्रिएटर गुल खान ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सिकंदर के अंदर सीरियल ''नजर'' के दावंश की आत्मा आती है.


इस वीडियो की शुरुआत में सिकंदर अपनी दोनों बेटियों अमायरा और कुल्फी को देखकर खुश हो रहे हैं. लेकिन तभी दावंश पीछे से सिकंदर पर हमला करता है. इसके बाद सिकंदर के अंदर दावंश की आत्मा घुस जाती है. सिकंदर दीवार पर चढ़ने लगता है. सिकंदर को देखकर कुल्फी-अमायरा चौंक जाती हैं. तभी कुल्फी कहती है- पापा तो दावंश बन गए.


लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तो तब आता है. जब पहले प्रोमो वीडियो के बाद दूसरा वीडियो इस सुपरनैचुरल ट्विस्ट की पोल खोलता है. दरअसल, ये वीडियो दर्शकों को अप्रैल फूल बनाने के मकसद से जारी किया गया है. दूसरे वीडियो के अंत में सिकंदर, कुल्फी और अमायरा हसंते हुए कहते हैं, अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया.


ये वीडियो सीरियल नजर और कुल्फी कुमार बाजेवाला की पूरी स्टारकास्ट ने शेयर किया है. अप्रैल फूल के मौके पर कुल्फी कुमार बाजेवाला के मेकर्स का ये प्रैंक दर्शकों की कल्पना से परे है.


बता दें, टीवी शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' जबसे ऑनएयर हुआ है ऑडियंस की पहली पसंद बना हुआ है. बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाता ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.

Intro:Body:

रणबीर कपूर......

इन दिनों जहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के प्रेम प्रसंग के चर्चे बॉलीवुड में लगातार हो रहे हैं. वहीं रॉकस्टार रणबीर कपूर को मुंबई में फुटबॉल खेलते स्पॉट किया गया. इस दौरान उनका लुक काफी कूल लग रहा था. 

कुणाल खेमू.....

इन दिनों वेब सीरीज 'अभय' की शूटिंग में बिजी चल रहे एक्टर कुणाल खेमू  मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक शॉट में कुणाल इस लुक में काफी हॉट दिख रहे थे.  

आलिया भट्ट....

आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर पिंक और व्हाइट जैकेट के साथ ब्लैक जींस में नजर आईं. इस दौरान आलिया ने हाथ में स्माइली पकड़ रखा था. आलिया इस लुक में बेहद क्यूट लग रही थी. 

सनी लियोनी.....

सनी लियोनी भी एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई. इस दौरान सनी अपने लुक में बेहद खुबसूरत लग रही थी. 

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी.....

हिंदी सिनेमा के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी इन दिनों एक साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रहे हैं. दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ बेहद क्यूट लग रहे थे. 

अजय देवगन.....

बॉलीवुड में स्टारकिड्स की उतनी ही चर्चा है, जितनी कि उनके स्टार पैरेंट्स की. आए दिन किसी न किसी स्टार के किड्स को उनके साथ स्पॉट किया जाता है. हाल ही में अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ नज़र आए. इस दौरान ये कहना गलत नहीं होगी कि डैड और सन की यह पिक्चर परफेक्ट है. 

रवीना टंडन.....

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने स्टाइलिश लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रवीना को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान रवीना ब्लैक टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस और लॉन्ग शूज में स्टनिंग नजर आई. 

 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.