हैदराबाद : स्टार प्लस के पॉपुलर शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' में आने वाले दिनों में काफी बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. जी हां...इस ट्विस्ट की वजह से कुल्फी और अमायरा को बहुत डर लग रहा है.
दरअसल, टीवी सीरियल्स में चल रही सुपरनैचुरल ट्विस्ट की आंधी से ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' भी नहीं बच पाया है. आखिकार ये सीरियल्स भी सुपरनैचुरल ट्विस्ट का शिकार हो ही गया. शो की क्रिएटर गुल खान ने एक प्रोमो वीडियो साझा किया है, जिसमें सिकंदर के अंदर सीरियल ''नजर'' के दावंश की आत्मा आती है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इस वीडियो की शुरुआत में सिकंदर अपनी दोनों बेटियों अमायरा और कुल्फी को देखकर खुश हो रहे हैं. लेकिन तभी दावंश पीछे से सिकंदर पर हमला करता है. इसके बाद सिकंदर के अंदर दावंश की आत्मा घुस जाती है. सिकंदर दीवार पर चढ़ने लगता है. सिकंदर को देखकर कुल्फी-अमायरा चौंक जाती हैं. तभी कुल्फी कहती है- पापा तो दावंश बन गए.
लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तो तब आता है. जब पहले प्रोमो वीडियो के बाद दूसरा वीडियो इस सुपरनैचुरल ट्विस्ट की पोल खोलता है. दरअसल, ये वीडियो दर्शकों को अप्रैल फूल बनाने के मकसद से जारी किया गया है. दूसरे वीडियो के अंत में सिकंदर, कुल्फी और अमायरा हसंते हुए कहते हैं, अप्रैल फूल बनाया, बड़ा मजा आया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये वीडियो सीरियल नजर और कुल्फी कुमार बाजेवाला की पूरी स्टारकास्ट ने शेयर किया है. अप्रैल फूल के मौके पर कुल्फी कुमार बाजेवाला के मेकर्स का ये प्रैंक दर्शकों की कल्पना से परे है.
बता दें, टीवी शो ''कुल्फी कुमार बाजेवाला'' जबसे ऑनएयर हुआ है ऑडियंस की पहली पसंद बना हुआ है. बाप-बेटी के रिश्ते को दिखाता ये शो काफी पसंद किया जा रहा है.