मुंबईः अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी पर्दे पर सिंगल मां की भूमिका निभाने को लेकर असमंजस में थीं. उन्हें डर था कि कहीं वह टाइपकास्ट न हो जाएं. अभिनेत्री एमेजॉन ऑरिजनल सीरीज 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज!' में सिंगल मां की भूमिका में नजर आएंगी.
इस बारे में कीर्ति ने कहा, 'कहानी पढ़ने के बाद उलझन में थी कि वे एक ही समय में बोल्ड स्टेटमेंट के साथ ही सुहावनी कहानी कैसे पेश कर सकते हैं? मेरे लिए दूसरी चिंता की बात यह थी कि मुझे मां की भूमिका निभानी थी. मैं इसके लिए तैयार नहीं थी और मुझे ऐसे ही किरदारों के लिए टाइपकास्ट होने का डर था, जो कि इंडस्ट्री में होता रहता है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं सवालों में घिरी थी कि क्या मुझे खतरा लेना चाहिए, और किरदार को निभाना चाहिए, जो मेरे छवि को बदलने के साथ ही मेरे काम और मौके को भी प्रभावित कर सकता है. वो मेरे पति थे, जिन्होंने मुझे यह करने के लिए आत्मविश्वास दिलाया. वह मुझे यह याद दिलाने के लिए जिम्मेदार है कि मैं सबसे पहले एक कलाकार हूं और मुझे अपने दायरे को बढ़ाना चाहिए.'
प्रीतिश नंदी कम्यूनिकेशंस लिमिटेड द्वारा निर्मित इस शो की क्रिएटर रंगीता प्रीतिश नंदी हैं.
कीर्ति इससे पहले नेटफ्लिक्स की एक्शन-थ्रिलर सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में भी अहम भूमिका निभाई थी. सीरीज में अभिनेत्री के साथ इमरान हाश्मी भी लीड रोल में थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)