ETV Bharat / sitara

कौन बनेगा करोड़पति-13 में बदले ये 5 नियम, हॉट सीट पर पहुंचाएगा ये रूल - kbc rules

टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन आने की तैयारी में है. शो के 13वें सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. बिग बी शो के 13वें सीजन को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो के कई नियमों में तरह-तरह के बदलाव किए गये हैं.

कौन बनेगा करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 6:21 PM IST

हैदराबाद : टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन आने की तैयारी में है. शो के 13वें सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. बिग बी शो के 13वें सीजन को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो के कई नियमों में तरह-तरह के बदलाव किए गये हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में इस बार पांच बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीते सीजन में कोरोना वायरस की वजह से ऑडियंस नदारद थी, तो इस बार शो में दर्शकों का जमावड़ा लगेगा. वहीं, इस बार शो में 'फास्टेस्ट फिंगर' की जगह दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा.

शो में फाइव फेरबदल

शो में इस बार ऑडियंस पोल की वापसी होगी. वहीं, 'वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन' को हटा दिया गया है. शो का हर शुक्रवार का एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' के नाम से होगा. इस सीजन में भी बॉलीवुड स्टार्स संग स्पेशल एपिसोड देखें जाएंगे.

शो में गेम टाइमर को 'धुक-धुकी' में बदल दिया गया है, वो इसलिए क्योंकि, हॉट सीट पर बैठने के बाद कंटेस्टेंट के दिल में धुक-धुकी होने लगती है.

आखिर में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' से पास होने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट-ट्रिपल टेस्ट में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें सामान्य ज्ञान (जीके) के तीन सवाल किए जाएंगे, जिन्हें जीतने के बाद ही हॉट सीट पर विराजमान होने का अवसर मिलेगा.

शो से 20 से साल से जुड़े बिग बी

बता दें, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से पिछले 20 साल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस शो के सबसे ज्यादा शो होस्ट किए हैं. इस शो का एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था.

हैदराबाद : टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन आने की तैयारी में है. शो के 13वें सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. बिग बी शो के 13वें सीजन को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो के कई नियमों में तरह-तरह के बदलाव किए गये हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में इस बार पांच बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीते सीजन में कोरोना वायरस की वजह से ऑडियंस नदारद थी, तो इस बार शो में दर्शकों का जमावड़ा लगेगा. वहीं, इस बार शो में 'फास्टेस्ट फिंगर' की जगह दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा.

शो में फाइव फेरबदल

शो में इस बार ऑडियंस पोल की वापसी होगी. वहीं, 'वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन' को हटा दिया गया है. शो का हर शुक्रवार का एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' के नाम से होगा. इस सीजन में भी बॉलीवुड स्टार्स संग स्पेशल एपिसोड देखें जाएंगे.

शो में गेम टाइमर को 'धुक-धुकी' में बदल दिया गया है, वो इसलिए क्योंकि, हॉट सीट पर बैठने के बाद कंटेस्टेंट के दिल में धुक-धुकी होने लगती है.

आखिर में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' से पास होने के लिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट-ट्रिपल टेस्ट में तब्दील कर दिया गया है, जिसमें सामान्य ज्ञान (जीके) के तीन सवाल किए जाएंगे, जिन्हें जीतने के बाद ही हॉट सीट पर विराजमान होने का अवसर मिलेगा.

शो से 20 से साल से जुड़े बिग बी

बता दें, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन टीवी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' से पिछले 20 साल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने इस शो के सबसे ज्यादा शो होस्ट किए हैं. इस शो का एक सीजन शाहरुख खान ने भी होस्ट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.