ETV Bharat / sitara

चैट शो के दौरान करण जौहर ने अपने क्रश का खोला राज...... - चैट शो

फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा किसी भी मुद्दे पर बोल्ड कमेंट देने से कभी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में एक चैट शो के दौरान उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया स्टार कुशा कपिला उनकी क्रश हैं.

Pic Courtesy: File Photo
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 3:40 PM IST

हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर अपनी निजी जिदंगी के बारे में हमेशा से खुलकर बोलते आए हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोल्ड कमेंट देने से भी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में एक चैट शो के दौरान उन्होंने बताया कि कुशा कपिला उनकी क्रश हैं.

जी हां....आजकल कुशा कपिला और करण जौहर एक दूसरे के साथ समय बिता रहें हैं. दरअसल सोशल मिडिया स्टार शो में करण ने कहा कि कुशा कपिला के वो बहुत बड़े फैन है. साथ ही करण और कुशा को एक दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है.

शो में जब करण से पूछा गया कि वह कुशा से कैसे मिले तो करण ने कहा कि वो एक सोशल मीडिया स्टॉक कर हैं. साथ ही उन्हें हर तरह के ब्लॉग को स्टॉक करना अच्छा लगता है. इसी दौरान करण को कुशा की प्रोफाइल मिली जिसे देखकर वह काफी इम्प्रेस हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कुशा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की.

कुशा ने बताया कि वो एक इवेंट में करण से मिली और करण ने उनसे कहा "I am your big fan" तब कुशा को यकीन ही नहीं हो रहा था. इस दौरान कुशा कपिला और करण जौहर की दोस्ती की शुरुआत हुई.

एक तरफ जहां शो में करण का मस्तमौला अंदाज भी देखने को मिला. वहीं कुशा भी अपने फनी मिजाज से खूब मस्ती की. बता दें कि कुशा कपिला एक अभिनेत्री और वेब होस्ट हैं. वैसे तो उन्हें सोशल मीडिया पर "बिली मासी" के नाम से जाना जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.



हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर अपनी निजी जिदंगी के बारे में हमेशा से खुलकर बोलते आए हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोल्ड कमेंट देने से भी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में एक चैट शो के दौरान उन्होंने बताया कि कुशा कपिला उनकी क्रश हैं.

जी हां....आजकल कुशा कपिला और करण जौहर एक दूसरे के साथ समय बिता रहें हैं. दरअसल सोशल मिडिया स्टार शो में करण ने कहा कि कुशा कपिला के वो बहुत बड़े फैन है. साथ ही करण और कुशा को एक दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है.

शो में जब करण से पूछा गया कि वह कुशा से कैसे मिले तो करण ने कहा कि वो एक सोशल मीडिया स्टॉक कर हैं. साथ ही उन्हें हर तरह के ब्लॉग को स्टॉक करना अच्छा लगता है. इसी दौरान करण को कुशा की प्रोफाइल मिली जिसे देखकर वह काफी इम्प्रेस हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कुशा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की.

कुशा ने बताया कि वो एक इवेंट में करण से मिली और करण ने उनसे कहा "I am your big fan" तब कुशा को यकीन ही नहीं हो रहा था. इस दौरान कुशा कपिला और करण जौहर की दोस्ती की शुरुआत हुई.

एक तरफ जहां शो में करण का मस्तमौला अंदाज भी देखने को मिला. वहीं कुशा भी अपने फनी मिजाज से खूब मस्ती की. बता दें कि कुशा कपिला एक अभिनेत्री और वेब होस्ट हैं. वैसे तो उन्हें सोशल मीडिया पर "बिली मासी" के नाम से जाना जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.



Intro:Body:

हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर अपनी निजी जिदंगी के बारे में हमेशा से खुलकर बोलते आए हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोल्ड कमेंट देने से भी नहीं हिचकिचाते. हाल ही में एक चैट शो के दौरान उन्होंने बताया कि कुशा कपिला उनकी क्रश हैं.

जी हां....आजकल कुशा कपिला और करण जौहर एक दूसरे के साथ समय बिता रहें हैं. दरअसल सोशल मिडिया स्टार शो में करण ने कहा कि कुशा कपिला के वो बहुत बड़े फैन है. साथ ही करण और कुशा को एक दूसरे के साथ समय बिताना काफी अच्छा लगता है.

शो में जब करण से पूछा गया कि वह कुशा से कैसे मिले तो करण ने कहा कि वो एक सोशल मीडिया स्टॉक कर हैं. साथ ही उन्हें हर तरह के ब्लॉग को स्टॉक करना अच्छा लगता है. इसी दौरान करण को कुशा की प्रोफाइल मिली जिसे देखकर वह काफी इम्प्रेस हुए थे. जिसके बाद उन्होंने कुशा से कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की.

कुशा ने बताया कि वो एक इवेंट में करण से मिली और करण ने उनसे कहा "I am your big fan" तब कुशा को यकीन ही नहीं हो रहा था. इस दौरान कुशा कपिला और करण जौहर की दोस्ती की शुरुआत हुई.

एक तरफ जहां शो में करण का मस्तमौला अंदाज भी देखने को मिला. वहीं कुशा भी अपने फनी मिजाज से खूब मस्ती की. बता दें कि कुशा कपिला एक अभिनेत्री और वेब होस्ट हैं. वैसे तो उन्हें सोशल मीडिया पर "बिली मासी" के नाम से जाना जाता है. उनके इंस्टाग्राम पर 1 लाख 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

वह टाइम्स इंटरनेट में डिजिटल कंटेंट इनोवेटर और कैंपेन मैनेजर के रुप में काम करती हैं. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.