हैदराबाद : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा का इस हफ्ते का एपिसोड बहुत खास और धमाकेदार होने वाला है. शो के वैलेंटाइन डे वीक में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की जोड़ी देखने को मिलेगी. इस एपिसोड के प्रोमो ने आते ही धमाल मचा दिया है. कपिल ने अपने अंदाज में बिपाशा से करण के सामने जमकर फ्लर्ट किया और उनकी सुहागरात पर बड़ी चुटकी ले डाली.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रोमो में देखा जा रहा है कि कपिल ने पहले तो करण और बिपाशा के लुक और फिगर की तारीफ की और फिर कहा कि 6 साल बाद भी आप दोनों कमाल के लग रहे हो.
कपिल कहते हैं कि यह वो लोग हैं जो सुहागरात को भी प्रोटीन शेक लेकर सोते हैं.
इसके अलावा शो में कपिल ने कपल के साथ खूब मस्ती की और करण के सामने ही बिपाशा संग बार-बार फ्लर्ट किया.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं, बिपाशा बसु को शो में वकील का किरदार निभाने वाले कीकू शारदा ने डेट पर चलने को कह दिया.
ये भी पढे़ं : 'गंगूबाई कठियावाड़ी' का पहला सॉन्ग 'ढोलीड़ा' का टीजर OUT, कल रिलीज होगा गाना