ETV Bharat / sitara

KBC-13 : कपिल शर्मा ने बताया अमिताभ बच्चन के घर में मेहमानों का क्या होता है हाल - KBC 13 Kapil sharma

अमिताभ बच्चन के शो में 5 घंटे से भी लेट पहुंचे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन की जमकर टांग खींचीं. शो में कपिल के साथ एक्टर सोनू सूद भी नजर आ रहे हैं.

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 1:51 PM IST

हैदराबाद : अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर धमाल करता नजर आ रहा है. शो का 13वां सीजन चल रहा है. शो में हर बार की तरह इस बार भी कॉमन कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंच रही हैं. ऐसे में शो में एक्टर सोनू सूद और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शो में पहुंचे, लेकिन कपिल शर्मा ने यहां भी अपनी कॉमेडी से पूरी महफिल लूट ली.

चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शुक्रवार-शनिवार आने वाले एपिसोड की एक झलक साझा की है. इस हफ्ते केबीसी-13 में एक्टर सोनू सूद और देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं.

शो में कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की और फनी अंदाज में बताया कि अमिताभ बच्चन के घर में आने वाले मेहमानों के सामने भी बिग बी चार ऑप्शन रख देते हैं. शो के प्रोमो वीडियो में कपिल केबीसी के मंच से बिग बी के घर का पूरा हाल बता रहे हैं.

कपिल वीडियो में अपने फनी अंदाज में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बच्चन साहब अपने घर में आने वाले मेहमानों के सामने भी चार ऑप्शन रखते है, जैसे कि चाय, कॉफी, छाछ या नींबू पानी.

इसके बाद कपिल कहते हैं चाय के ऑप्शन में लेमन टी, ग्रीन टी, मिल्क टी ? इसके बाद कपिल, बिग बी का शो में कंटेस्टेंट को बोला जाने वाला डायलॉग मैं इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता, को भी कॉपी करते दिख रहे हैं.

इसके बाद कपिल कंटेस्टेंट के रूप में शो को क्विट करने की बात कहते हैं. कपिल एक बार फिर बिग बी के स्टाइल में चार ऑप्शन रख देते हैं जैसा कि कौन से द्वार से जाना चाहेंगे आप उत्तर द्वार, दक्षिण द्वार, पूरब द्वार या हरिद्वार? कपिल का यह अंदाज देख बिग बी और सोनू सूद जमकर ठहाके लगाते दिखते हैं. कपिल का यह अंदाज देख केबीसी-13 का ये एपिसोड बहुत ही खास होने वाला है.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह के स्टाइल पर फिदा हुईं शिल्पा शेट्टी, 'ततड़-ततड़' पर डांस वायरल

हैदराबाद : अमिताभ बच्चन के मोस्ट पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर धमाल करता नजर आ रहा है. शो का 13वां सीजन चल रहा है. शो में हर बार की तरह इस बार भी कॉमन कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियां भी पहुंच रही हैं. ऐसे में शो में एक्टर सोनू सूद और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शो में पहुंचे, लेकिन कपिल शर्मा ने यहां भी अपनी कॉमेडी से पूरी महफिल लूट ली.

चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस शुक्रवार-शनिवार आने वाले एपिसोड की एक झलक साझा की है. इस हफ्ते केबीसी-13 में एक्टर सोनू सूद और देश के नंबर वन कॉमेडियन कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं.

शो में कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की और फनी अंदाज में बताया कि अमिताभ बच्चन के घर में आने वाले मेहमानों के सामने भी बिग बी चार ऑप्शन रख देते हैं. शो के प्रोमो वीडियो में कपिल केबीसी के मंच से बिग बी के घर का पूरा हाल बता रहे हैं.

कपिल वीडियो में अपने फनी अंदाज में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बच्चन साहब अपने घर में आने वाले मेहमानों के सामने भी चार ऑप्शन रखते है, जैसे कि चाय, कॉफी, छाछ या नींबू पानी.

इसके बाद कपिल कहते हैं चाय के ऑप्शन में लेमन टी, ग्रीन टी, मिल्क टी ? इसके बाद कपिल, बिग बी का शो में कंटेस्टेंट को बोला जाने वाला डायलॉग मैं इसमें आपकी मदद नहीं कर सकता, को भी कॉपी करते दिख रहे हैं.

इसके बाद कपिल कंटेस्टेंट के रूप में शो को क्विट करने की बात कहते हैं. कपिल एक बार फिर बिग बी के स्टाइल में चार ऑप्शन रख देते हैं जैसा कि कौन से द्वार से जाना चाहेंगे आप उत्तर द्वार, दक्षिण द्वार, पूरब द्वार या हरिद्वार? कपिल का यह अंदाज देख बिग बी और सोनू सूद जमकर ठहाके लगाते दिखते हैं. कपिल का यह अंदाज देख केबीसी-13 का ये एपिसोड बहुत ही खास होने वाला है.

ये भी पढे़ं : रणवीर सिंह के स्टाइल पर फिदा हुईं शिल्पा शेट्टी, 'ततड़-ततड़' पर डांस वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.