हैदराबाद: बीते कई दिनों से द कपिल शर्मा शो को लेकर चल रही अफवाहें पर अब विराम लग गया है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्ट्रग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें द कपिल शर्मा शो 3 की पूरी टीम नजर आ रही है लेकिन इस बार एक नया चेहरा भी शो से जुड़ा हुआ नजर आ रहा है. भारती सिंह, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक के अलावा एक नया चेहरा इस बार शामिल हो रहा है.
दरअसल द कपिल शर्मा शो का इंतजार फैंस बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे. पहले कहा जा रहा था कि शो जुलाई के आखिरी हफ्ते में टेलीकास्ट होगा लेकिन फिर खबर आई कि शो को अगस्त तक टाल दिया गया है.
-
new beginning with all the old faces 😜 🤩 #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️🙏 pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">new beginning with all the old faces 😜 🤩 #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️🙏 pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021new beginning with all the old faces 😜 🤩 #tkss #thekapilsharmashow #blessings #gratitude #comingsoon ❤️🙏 pic.twitter.com/RSg5Ywjwo8
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) July 18, 2021
कपिल शर्मा 3 की शूटिंग शुरू
द कपिल शर्मा शो के सीजन 3 की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसकी जानकारी खुद कपिल शर्मा ने दी है. कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो अपनी टीम के साथ शूटिंग सेट पर नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आ रहे हैं. लेकिन इन तस्वीरों से ये भी साफ है कि इस बार के सीजन में एक और कॉमेडियन की एंट्री होने जा रही है और वो हैं सुदेश लहरी
तस्वीरों में इस पुरानी टीम के साथ ये नया चेहरा खिलखिलाता हुआ नजर आ रहा है. सुदेश लहरी एक बेहतरीन कॉमेडियन हैं, जो फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वहीं कृष्णा अभिषेक के साथ तो उनकी जोड़ी के क्या कहने. कॉमेडी सर्कस में दोनों की जोड़ी पहले ही खूब धमाल मचा चुकी है और दोनों की केमिस्ट्री फिर लोगों को हंसाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें : काजोल की छोटी बहन तनीषा 43 की उम्र में भी हैं अनमैरिड, जानिए खास वजह
हालांकि ऑफिशियल तौर पर सुदेश लहरी की एंट्री को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन जो तस्वीर कपिल शर्मा ने शेयर की है उसमें सुदेश लहरी का होना और फोटो के साथ लिखा गया कैप्शन इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि द कपिल शर्मा शो में इस बार सुदेश लहरी भी नजर आएंगे.
सुदेश लहरी का परिचय
27 अक्टूब 1964 को जालंधर के पंजाब में जन्मे सुदेश लहरी भारतीय कॉमेडियन और टीवी कलाकार है. वह मुख्यत: पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी शोज़ में दिखाई देते है. सुदेश लहरी ने अपने करियर की शुरुआत द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज से की थी.उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान कॉमेडी सर्कस और कॉमेडी क्लासेस से मिली. उसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में बतौर सहायक कलाकर काम किया है. फ़िलहाल वह कॉमेडी नाइट्स बचाओ में दिखाई दे रहे है.