ETV Bharat / sitara

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की पहली तस्वीर - कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की पहली तस्वीर

हाल ही में नन्हीं परी के पिता बने कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. टीवी स्टार द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के साथ अभिनेता ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया.

ETVbharat
कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की पहली तस्वीर
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 11:34 PM IST

हाल ही में नन्हीं परी के पिता बने कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. टीवी स्टार द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के साथ अभिनेता ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया.

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा की दो तस्वीर शेयर की. एक में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि कपिल की बेटी अपने पिता को निहार रही है.वहीं कपिल और गिन्नी मुस्कुराते हुए अपनी बेटी को देख रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में अनायरा अकेले हैं और बहुत प्यारी और क्यूट लग रही है. इस तस्वीर में प्यारी बच्ची ने सफेद कलर की ड्रेस के साथ कैप भी लगाई हुई है. इन तस्वीरों पर अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

कपिल ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हमारे दिल के टुकड़े से मिलिए अनायरा शर्मा #आभार.'

इन प्यारी तस्वीरों को न सिर्फ कॉमेडियन के फैंस ने बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों ने भी सराहा है.

पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, बर्थडे पर शेयर किए 'शेरशाह' के पोस्टर

मशहूर पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है. सचमें.. मैं इसे जल्दी देखने आ रही हूं.'

kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, 'ऑववववववव या.'
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
कपिल शर्मा शो में अन्य सेलिब्रिटी अर्चना पूरन सिंह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और अनायरा को आशीर्वाद देते हुए लिखा, 'गॉड ब्लेस. इतनी खूबसूरत परी के लिए इतना खूबसूरत नाम अनायरा. खुशियां.'
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कमेंट में अपने ही अंदाज से कपिल को बधाई दी.
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बच्ची को जन्म दिया था.

हाल ही में नन्हीं परी के पिता बने कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. टीवी स्टार द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के साथ अभिनेता ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया.

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा की दो तस्वीर शेयर की. एक में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि कपिल की बेटी अपने पिता को निहार रही है.वहीं कपिल और गिन्नी मुस्कुराते हुए अपनी बेटी को देख रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में अनायरा अकेले हैं और बहुत प्यारी और क्यूट लग रही है. इस तस्वीर में प्यारी बच्ची ने सफेद कलर की ड्रेस के साथ कैप भी लगाई हुई है. इन तस्वीरों पर अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

कपिल ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हमारे दिल के टुकड़े से मिलिए अनायरा शर्मा #आभार.'

इन प्यारी तस्वीरों को न सिर्फ कॉमेडियन के फैंस ने बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों ने भी सराहा है.

पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फैंस को दिया खास गिफ्ट, बर्थडे पर शेयर किए 'शेरशाह' के पोस्टर

मशहूर पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है. सचमें.. मैं इसे जल्दी देखने आ रही हूं.'

kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, 'ऑववववववव या.'
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
कपिल शर्मा शो में अन्य सेलिब्रिटी अर्चना पूरन सिंह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और अनायरा को आशीर्वाद देते हुए लिखा, 'गॉड ब्लेस. इतनी खूबसूरत परी के लिए इतना खूबसूरत नाम अनायरा. खुशियां.'
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कमेंट में अपने ही अंदाज से कपिल को बधाई दी.
kapil sharma share daughter anayra first pic
kapil sharma share daughter anayra first pic
बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बच्ची को जन्म दिया था.
Intro:Body:

कपिल शर्मा ने शेयर की बेटी अनायरा की पहली तस्वीर

हाल ही में नन्हीं परी के पिता बने कपिल शर्मा ने अपनी बेटी अनायरा की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. टीवी स्टार द्वारा शेयर की गई तस्वीरों के साथ अभिनेता ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया.

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा शर्मा की दो तस्वीर शेयर की. एक में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि कपिल की बेटी अपने पिता को निहार रही है.वहीं कपिल और गिन्नी मुस्कुराते हुए अपनी बेटी को देख रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में अनायरा अकेले हैं और बहुत प्यारी और क्यूट लग रही है. इस तस्वीर में प्यारी बच्ची ने सफेद कलर की ड्रेस के साथ कैप भी लगाई हुई है. इन तस्वीरों पर अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.

कपिल ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'हमारे दिल के टुकड़े से मिलिए अनायरा शर्मा #आभार.'

इन प्यारी तस्वीरों को न सिर्फ कॉमेडियन के फैंस ने बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के बड़े नामों ने भी सराहा है.

मशहूर पॉप सिंगर नेहा कक्कड़ ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह बहुत खूबसूरत है. सचमें.. मैं इसे जल्दी देखने आ रही हूं.'

टीवी स्टार करणवीर बोहरा ने कमेंट किया, 'ऑववववववव या.'

कपिल शर्मा शो में अन्य सेलिब्रिटी अर्चना पूरन सिंह ने भी पोस्ट पर कमेंट किया और अनायरा को आशीर्वाद देते हुए लिखा, 'गॉड ब्लेस. इतनी खूबसूरत परी के लिए इतना खूबसूरत नाम अनायरा. खुशियां.'

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने कमेंट में अपने ही अंदाज से कपिल को बधाई दी.

बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ12 दिसंबर, 2018 को जालंधर में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की सालगिरह से दो दिन पहले 10 दिसंबर 2019 को गिन्नी ने बच्ची को जन्म दिया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.