हैदराबाद : एक तरफ जहां कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर क्रिश और एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश का कहना था कि कंगना ने फिल्म को हाईजैक कर लिया तो वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि कंगना के कहने पर उनका रोल काट दिया गया है. कंगना ने अब इन सभी आरोपों का जवाब दिया.
फिल्म रिलीज के बाद कंगना स्विट्जरलैंड रवाना हो गई थीं, वो वहां से लौट आई हैं. कंगना से जब इन सभी आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्रिश का इस तरह एक के बाद एक आरोप लगाना गलत है. मीडिया में बात करने से कुछ नहीं होगा. कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन मणिकर्णिका फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है.'
कंगना ने आगे कहा कि 'जो लोग मेरे काम से जल रहे हैं उनसे मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं. आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है, जो लोग मेरी तरह जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश ने कहा था "फिल्म 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे नहीं पता था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं. सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि मणिकर्णिका फिल्म मेरे बच्चे की तरह है. रिलीज होने से पहले मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा."
क्रिश ने आगे कहा कि, "मुझे याद है कि जब कंगना ने पहला कट देखा और फिल्म की तारीफ करने से पहले कहा कि सोनू सूद जबरदस्त लग रहे हैं ना? क्योंकि एक दुश्मन के रूप में सोनू सूद बहुत दमदार थे. हमने इस तरह से फिल्म डिजाइन की थी. नायिका को प्रभावशाली दिखाने के लिए दुश्मन का भी दमदार होना जरूरी होता है, लेकिन बाद में फिल्म में उनके सीन काट दिए गए."