ETV Bharat / sitara

डायरेक्टर कृष पर भड़कीं कंगना....कहा-यह मेरा पावर है और मैं इसे डिजर्व करती हूं - कंगना रनौत

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश का कहना था कि कंगना ने फिल्म मणिकर्णिका को हाईजैक कर लिया तो वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि कंगना के कहने पर उनका रोल काट दिया गया है. कंगना ने अब इन सभी आरोपों का जवाब दिया.

Pic- Official Instagram Account
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 9:14 PM IST

हैदराबाद : एक तरफ जहां कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर क्रिश और एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश का कहना था कि कंगना ने फिल्म को हाईजैक कर लिया तो वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि कंगना के कहने पर उनका रोल काट दिया गया है. कंगना ने अब इन सभी आरोपों का जवाब दिया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


फिल्म रिलीज के बाद कंगना स्विट्जरलैंड रवाना हो गई थीं, वो वहां से लौट आई हैं. कंगना से जब इन सभी आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्रिश का इस तरह एक के बाद एक आरोप लगाना गलत है. मीडिया में बात करने से कुछ नहीं होगा. कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन मणिकर्णिका फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है.'


कंगना ने आगे कहा कि 'जो लोग मेरे काम से जल रहे हैं उनसे मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं. आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है, जो लोग मेरी तरह जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश ने कहा था "फिल्म 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे नहीं पता था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं. सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि मणिकर्णिका फिल्म मेरे बच्चे की तरह है. रिलीज होने से पहले मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा."


क्रिश ने आगे कहा कि, "मुझे याद है कि जब कंगना ने पहला कट देखा और फिल्म की तारीफ करने से पहले कहा कि सोनू सूद जबरदस्त लग रहे हैं ना? क्योंकि एक दुश्मन के रूप में सोनू सूद बहुत दमदार थे. हमने इस तरह से फिल्म डिजाइन की थी. नायिका को प्रभावशाली दिखाने के लिए दुश्मन का भी दमदार होना जरूरी होता है, लेकिन बाद में फिल्म में उनके सीन काट दिए गए."

undefined

हैदराबाद : एक तरफ जहां कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका पर विवाद थमता नहीं दिख रहा है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म रिलीज होने के बाद डायरेक्टर क्रिश और एक्ट्रेस मिष्टी चक्रवर्ती ने कंगना पर कई आरोप लगाए थे.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश का कहना था कि कंगना ने फिल्म को हाईजैक कर लिया तो वहीं एक्ट्रेस ने बताया कि कंगना के कहने पर उनका रोल काट दिया गया है. कंगना ने अब इन सभी आरोपों का जवाब दिया.

Pic- Official Instagram Account
Pic- Official Instagram Account


फिल्म रिलीज के बाद कंगना स्विट्जरलैंड रवाना हो गई थीं, वो वहां से लौट आई हैं. कंगना से जब इन सभी आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'क्रिश का इस तरह एक के बाद एक आरोप लगाना गलत है. मीडिया में बात करने से कुछ नहीं होगा. कोई कुछ भी कहता रहे, लेकिन मणिकर्णिका फिल्म मैंने ही डायरेक्ट की है.'


कंगना ने आगे कहा कि 'जो लोग मेरे काम से जल रहे हैं उनसे मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं कि जिंदगी में आज मैं जो कुछ भी हूं अपने दम पर हूं. आरोप लगाने और रोने से कुछ हासिल होने वाला नहीं है, जो लोग मेरी तरह जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं. उन्हें मुझसे प्रेरणा लेनी चाहिए.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डायरेक्टर क्रिश ने कहा था "फिल्म 70 फीसदी मेरी है. मैंने रिलीज होने तक चुप्पी साधे रखी. मुझे नहीं पता था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं. सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला. कई लोगों ने मुझे सलाह दी कि फिल्म को मेरे हाथ से लिए जाने के बाद मुझे बोलना चाहिए, लेकिन मुझे लगा कि मणिकर्णिका फिल्म मेरे बच्चे की तरह है. रिलीज होने से पहले मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा."


क्रिश ने आगे कहा कि, "मुझे याद है कि जब कंगना ने पहला कट देखा और फिल्म की तारीफ करने से पहले कहा कि सोनू सूद जबरदस्त लग रहे हैं ना? क्योंकि एक दुश्मन के रूप में सोनू सूद बहुत दमदार थे. हमने इस तरह से फिल्म डिजाइन की थी. नायिका को प्रभावशाली दिखाने के लिए दुश्मन का भी दमदार होना जरूरी होता है, लेकिन बाद में फिल्म में उनके सीन काट दिए गए."

undefined

Keywords: Ali Fazal, Ali Fazal leaked nude pictures, Mirzapur actor, Milan Talkies, Tigmanshu Dhulia, Shraddha Srinath, Sikander Kher, Ashutosh Rana, latest news on Ali Fazal

I'll get to the bottom of this : Ali Fazal on leaked nude images

Description: After Ali Fazal's nude photographs got leaked on the internet, the actor confirmed it was him and said he will find out as to who was behind it.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.