मुंबईः 'ये बैड सालसा वाले अपने स्टेज नाम से बिलकुल उलट हैं.' कोलकाता से ताल्लुक रखने वाले युवा टैलेंट सुमंत मरजू और सोनाली मजूमदार ने अमेरिका गॉट टैलेंट में अपनी हालिया परफॉरमेंस से जजों और दर्शकों को हैरान करके रख दिया.
अमेरिका के सबसे मशहूर डांस रिएलिटी शो में ऑडिशन के वक्त 20 साल के सुमंत और 15 साल की सोनाली ने अपना स्टेज नाम 'बैड' बताया जो कि उनकी डांस अकादमी बिवास एकेडमी ऑफ डांस (Bivash Academy of Dance) का छोटा रूप है.
जोड़ी की हाई-एनर्जी परफॉरमेंस और बेहतरीन समन्वय ने पैनल में बैठे सेलिब्रिटी जजों-- होवी मैंडेल, हेइडी क्लम, सोफ़िया वेरगारा और सिमोन कॉवेल को बहुत प्रभावित किया, जिसे कोरियोग्राफ किया था बैड के फांउडर बिवास चौधरी ने.
जब से सोनाली और सुमंत का ऑडिशन वीडियो शो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, हर कोई इनका दीवाना हो गया है.
परफॉरमेंस के बाद जोड़ी को सभी जजों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला जिसके बाद सिमोन ने कहा कि उनके एक्ट को देखना मतलब किसी फिल्म फार्स्ट फॉरवर्ड का बटन दबाके देखने जैसा था.
होवी ने कहा कि वह अपने नाम बैड सालसा से बिलकुल उलट हैं. हेइडी परफॉरमेंस देखकर आश्चर्यचकित रह गईं, जबकि सोफ़िया को खुद को स्टेज पर जाने से रोकना पड़ा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पढ़ें- 'ब्रह्मास्त्र' और 'रॉकेट्री' में नजर आएंगे शाहरुख खान, निभाएंगे जर्नलिस्ट का किरदार?
जब देश में कई जीत के बाद भी इन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो बैड सालसा की इस जोड़ी को पहली बार ब्रिटेन गॉट टैलेंट में हिस्सा लेते वक्त इंटरनेशनल पहचान मिली.