ETV Bharat / sitara

'आउट ऑफ लव' से डिजिटल में डेब्यू करेंगे हर्ष छाया - हर्ष छाया डेब्यू वेब सीरीज आउट ऑफ लव

रामजी लंडनवाले एक्टर हर्ष छाया हॉटस्टार की अपकमिंग सीरीज आउट ऑफ लव से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.

Harsh Chhaya set for digital debut with Out Of Love
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 7:20 PM IST

मुंबई: अभिनेता हर्ष छाया वेब सीरीज 'आउट ऑफ लव' से डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. हॉटस्टार स्पेशल सीरीज में अभिनेता हर्ष कार्तिक कश्यप का किरदार निभाएंगे, जो एक धनी व्यापारी है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.


हर्ष ने अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में कहा, '20 सालों से टेलीविजन में काम करने के बाद मैंने एक ऐसा प्रोजेकट चुना है जो एक बड़े डिजिटल दुनिया का हिस्सा है. मैं काफी समय से एक अच्छे प्रोजेक्ट की ताक में था और हॉटस्टार की 'आउट ऑफ लव' डेब्यू के लिए एक दम सही है.

पढ़ें- केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी

हर्ष छाया 'कॉर्पोरेट', 'ढिश्कियाऊं', 'घायल वन्स अगेन', 'खजूर पे अटके', 'जॉली एलएलबी', 'माई फ्रेंड गणेशा', 'भेजा फ्राई', 'रामजी लंडनवाले' और 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

इस सीरीज का प्रसारण 22 नवंबर से हॉटस्टार वीआईपी पर किया जाएगा.

मुंबई: अभिनेता हर्ष छाया वेब सीरीज 'आउट ऑफ लव' से डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. हॉटस्टार स्पेशल सीरीज में अभिनेता हर्ष कार्तिक कश्यप का किरदार निभाएंगे, जो एक धनी व्यापारी है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.


हर्ष ने अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में कहा, '20 सालों से टेलीविजन में काम करने के बाद मैंने एक ऐसा प्रोजेकट चुना है जो एक बड़े डिजिटल दुनिया का हिस्सा है. मैं काफी समय से एक अच्छे प्रोजेक्ट की ताक में था और हॉटस्टार की 'आउट ऑफ लव' डेब्यू के लिए एक दम सही है.

पढ़ें- केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी

हर्ष छाया 'कॉर्पोरेट', 'ढिश्कियाऊं', 'घायल वन्स अगेन', 'खजूर पे अटके', 'जॉली एलएलबी', 'माई फ्रेंड गणेशा', 'भेजा फ्राई', 'रामजी लंडनवाले' और 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

इस सीरीज का प्रसारण 22 नवंबर से हॉटस्टार वीआईपी पर किया जाएगा.

Intro:Body:

रामजी लंडनवाले एक्टर हर्ष छाया हॉटस्टार की अपकमिंग सीरीज आउट ऑफ लव से अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.





'आउट ऑफ लव' से डिजिटल में डेब्यू करेंगे हर्ष छाया

 

मुंबई: अभिनेता हर्ष छाया वेब सीरीज 'आउट ऑफ लव' से डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रहे हैं. हॉटस्टार स्पेशल सीरीज में अभिनेता हर्ष कार्तिक कश्यप का किरदार निभाएंगे, जो एक धनी व्यापारी है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.

हर्ष ने अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में कहा, '20 सालों से टेलीविजन में काम करने के बाद मैंने एक ऐसा प्रोजेकट चुना है जो एक बड़े डिजिटल दुनिया का हिस्सा है. मैं काफी समय से एक अच्छे प्रोजेक्ट की ताक में था और हॉटस्टार की 'आउट ऑफ लव' डेब्यू के लिए एक दम सही है.

हर्ष छाया 'कॉर्पोरेट', 'ढिश्कियाऊं', 'घायल वन्स अगेन', 'खजूर पे अटके', 'जॉली एलएलबी', 'माई फ्रेंड गणेशा', 'भेजा फ्राई', 'रामजी लंडनवाले' और 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

इस सीरीज का प्रसारण 22 नवंबर से हॉटस्टार वीआईपी पर किया जाएगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.