ETV Bharat / sitara

हैप्पी सावन: सिंगल इन 5 नये रोमांटिक गानों को ना सुनें तो अच्छा होगा - सावन आया है

25 जुलाई से सावन लग गया है. सावन को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस प्यार के महीने में सिंगल्स को अकेलेपन का एहसास चुभता है, क्योंकि उनकी नजर में कपल इस महीने को खूब इन्जॉय करते हैं और इसलिए उन्हें करियर से ज्यादा सिंगल्स होने का दुख सबसे ज्यादा सताता है. खैर, अगर आप इस सावन भी सिंगल हैं तो इन पांच गानों को तो बिल्कुल भी ना सुने.

हैप्पी सावन
हैप्पी सावन
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:41 PM IST

हैदराबाद : Happy Sawan- 25 जुलाई से सावन लग गया है. सावन को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस प्यार के महीने में सिंगल्स को अकेलेपन का एहसास चुभता है, क्योंकि उनकी नजर में कपल इस महीने को खूब इन्जॉय करते हैं और इसलिए उन्हें करियर से ज्यादा सिंगल्स होने का दुख सबसे ज्यादा सताता है. खैर, अगर आप इस सावन भी सिंगल हैं तो इन पांच गानों को तो बिल्कुल भी ना सुने, क्योंकि फिर आपको अकेलेपन का एहसास होगा और इस सावन भी गर्लफ्रेंड ना होने का दुख भी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जब तुम बादल बना जाओ

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस हिना खान और शाहिर शेख का न्यू ब्रांड गाना 'जब तुम बादल बन जाओ' इन दिनों कपल के लबो पर चल रहा है. सिंगल इस गाने को सुन कपल वाली फील ले सकते हैं. इस बारिश से लबरेज इस फुल रोमांटिक गाने को पायल देव और स्टेबिन बेन ने गाया है. इस गाने को अब तक 225 मिलिनय से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बरसात की धुन

रोमांटिक गाने के बादशाह जुबिन नौटियाल का इन दिनों नया गाना 'बरसात की धुन' भी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में टीवी एक्टर गुरुमीत सिंह और करिश्मा शर्मा के बीच फुल रोमांस देखा जा रहा है. इस गाने को अबतक 40 मिलिनय से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरा यार हंस रहा है

जानी का गाना का 'मेरा यार हंस रहा है', बारिश के दिनों में खूब ट्रोल हो रहा है. गाना अच्छा और फुल अमेजिंग है. बी प्राक ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से गाया है. गाना बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा पर फिल्माया गया है. पता हो तो 390 मिलिनय व्यूज इस गाने पर आ चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सावन आया है

फिल्म 'क्रिएचर 3डी' का सुपरहिट सॉन्ग 'सावन आया है', आज भी नौजवानों की जुबां पर है. बिपाशा बसु और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास नकवी पर फिल्माया गया ये गाना मोस्ट वर्सेटाइल सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बारिश

फिल्म 'यारिया' का गाना 'बारिश' कौन भूल सकता है. इस गाने में हिमांश कोहली और रकूल प्रीत सिंह की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस गाने को सिंगर मोहम्मद इरफान ने अपनी रोमांटिक आवाज दी है, जो आज भी कपल की हिट लिस्ट में शामिल है.

हैदराबाद : Happy Sawan- 25 जुलाई से सावन लग गया है. सावन को प्यार का महीना भी कहा जाता है. इस प्यार के महीने में सिंगल्स को अकेलेपन का एहसास चुभता है, क्योंकि उनकी नजर में कपल इस महीने को खूब इन्जॉय करते हैं और इसलिए उन्हें करियर से ज्यादा सिंगल्स होने का दुख सबसे ज्यादा सताता है. खैर, अगर आप इस सावन भी सिंगल हैं तो इन पांच गानों को तो बिल्कुल भी ना सुने, क्योंकि फिर आपको अकेलेपन का एहसास होगा और इस सावन भी गर्लफ्रेंड ना होने का दुख भी.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

जब तुम बादल बना जाओ

टीवी की मशूहर एक्ट्रेस हिना खान और शाहिर शेख का न्यू ब्रांड गाना 'जब तुम बादल बन जाओ' इन दिनों कपल के लबो पर चल रहा है. सिंगल इस गाने को सुन कपल वाली फील ले सकते हैं. इस बारिश से लबरेज इस फुल रोमांटिक गाने को पायल देव और स्टेबिन बेन ने गाया है. इस गाने को अब तक 225 मिलिनय से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बरसात की धुन

रोमांटिक गाने के बादशाह जुबिन नौटियाल का इन दिनों नया गाना 'बरसात की धुन' भी खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में टीवी एक्टर गुरुमीत सिंह और करिश्मा शर्मा के बीच फुल रोमांस देखा जा रहा है. इस गाने को अबतक 40 मिलिनय से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

मेरा यार हंस रहा है

जानी का गाना का 'मेरा यार हंस रहा है', बारिश के दिनों में खूब ट्रोल हो रहा है. गाना अच्छा और फुल अमेजिंग है. बी प्राक ने इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से गाया है. गाना बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा पर फिल्माया गया है. पता हो तो 390 मिलिनय व्यूज इस गाने पर आ चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सावन आया है

फिल्म 'क्रिएचर 3डी' का सुपरहिट सॉन्ग 'सावन आया है', आज भी नौजवानों की जुबां पर है. बिपाशा बसु और पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास नकवी पर फिल्माया गया ये गाना मोस्ट वर्सेटाइल सिंगर अरिजीत सिंह ने गाया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

बारिश

फिल्म 'यारिया' का गाना 'बारिश' कौन भूल सकता है. इस गाने में हिमांश कोहली और रकूल प्रीत सिंह की कैमिस्ट्री देखते ही बन रही है. इस गाने को सिंगर मोहम्मद इरफान ने अपनी रोमांटिक आवाज दी है, जो आज भी कपल की हिट लिस्ट में शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.