मुंबई : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर आज 32 साल की हो गईं. उनका कहना है कि उनकी जन्मदिन की विश यह है कि वर्तमान पीढ़ी ग्रह को फिर सुदंर बनाने का काम करे. भूमि ने कहा 'मुझे लगता है कि मेरी इच्छा निश्चित रूप से होगी कि हमारी पीढ़ी वह पीढ़ी हो जो ग्रह को फिर से अच्छे हाल में ला खड़ा करे, क्योंकि यह सबसे महत्वपूर्ण है. मैं वास्तव में चाहती हूं कि हम उन खतरों का सामना करे और और इसे सुधारने के लिए कदम उठाएं और यह केवल हो सकता है अगर हम सभी अपने ग्रह के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदल दें' अभिनेत्री ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वह अच्छा काम करती रहें और सीमाएं तोड़ती रहें.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कई एक्ट्रेसेस आती हैं और चली जाती हैं. लेकिन अपना मुकाम बनाने में वहीं कामयाब हो पाती हैं जिनके इरादों में दम होता है. ऐसी ही अभिनेत्री हैं भूमि पेडनेकर. भूमि पेडनेकर मायानगरी में एक अभिनेत्री बनने का सपना लिए आई थीं. उन्होंने अपना वो सपना पूरा भी किया और अपनी मेहनत और लगन से बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हो गईं. हालांकि भूमि पेडनेकर के लिए ये राह सरल नहीं थी, लेकिन फिर भी भूमि ने कम वक्त में ही ये मुकाम हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें : देखें वीडियो :फर्स्ट नाइट में ही दिशा संग राहुल खा गए गच्चा, रात को 3 बजे कमरे में...
भूमि पेडनेकर का जन्म 18 जुलाई 1989 को मुंबई में हुआ था. भूमि आज अपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं. मुंबई में जन्म होने के कारण भूमि पेडनेकर की हमेशा से ही रुचि अभिनय में रही है. जिसके चलते उन्होंने बहुत कम उम्र में ही सुभाष घई के फिल्म स्कूल में दाखिला लिया और फिल्म मेकिंग की बारीकियां सीखीं. इसके बाद भूमि पेडनेकर ने करीब छह साल तक यशराज फिल्म्स में शानू शर्मा की असिस्टेंट के रूप में काम किया था.