ETV Bharat / sitara

फिल्म में राम की भूमिका निभाना चाहते हैं गुरमीत चौधरी - Gurmeet choudhary wants to play ram in a film version of ramayan

टेलीविजन स्टार गुरमीत चौधरी ने छोटे पर्दे पर कई किरदार निभाए हैं. जिससे वह घर-घर में मशहूर हैं. गुरमीत ने धारावाहिक 'रामायण' में प्रभु राम की भूमिका भी निभाई है. जिसको दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब अभिनेता किसी फिल्म में राम की भूमिका निभाना चाहते हैं.

Gurmeet choudhary wants to play ram in a film version of ramayan
फिल्म में राम की भूमिका निभाना चाहते हैं गुरमीत चौधरी
author img

By

Published : May 9, 2020, 1:33 PM IST

मुंबई : साल 2008 में टीवी पर प्रसारित हुए धारावाहिक 'रामायण' में प्रभु राम की भूमिका को निभाने के कारण गुरमीत चौधरी घर-घर में मशहूर हैं.

अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह इस किरदार को दोबारा निभाना चाहेंगे, लेकिन किसी फिल्म के लिए.

दर्शकों ने उन्हें पिछले काफी लंबे समय से किसी पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम में नहीं देखा है. क्या इस शैली में उनकी अब भी रुचि है? इस पर गुरमीत आईएएनएस को बताते हैं, "अगर मुझे पसंद आए, तो मैं बिल्कुल किसी पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम में काम करना पसंद करूंगा. टीवी पर दर्शकों ने मुझे भगवान राम के किरदार में देखा है, लेकिन मैं वाकई में 'रामायण' नामक किसी फिल्म में काम करना चाहता हूं और यह फिल्म दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे यही मेरी चाह है."

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अस्सी के दशक में रामानंद सागर के चर्चित सीरीज 'रामायण' में राम की भूमिका को जीवंत करने वाले अभिनेता अरुण गोविल को कॉपी नहीं करना चाहते हैं.

गुरमीत ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "जब मैं बहुत छोटा था, तब मैंने रामानंद सागर की 'रामायण' देखी थी, लेकिन मुझे इसके बारे में बहुत कम याद है. बचपन में मेरे पिता मुझे रामायण की कहानियां सुनाया करते थे, तो मुझे इसकी कहानी पता है. आखिरकार जब मुझे 'रामायण' का ऑफर आया, तो मैंने इसे दोबारा करने की बात पर विचार किया. अगर मैं अस्सी के दशक के 'रामायण' की बात करूं, तो एक कलाकार के तौर पर अरुण जी ने काफी अच्छा काम किया है. अगर मैं उनके द्वारा निभाए गए राम के किरदार को दोबारा देखता, तो कॉपी होने की संभावना रहती. हर कलाकार को समझना चाहिए कि उसकी अपनी एक शैली होनी चाहिए, तो मैंने अपने हिसाब से अभिनय किया."

पढ़ें- 14 मई को होगा 'रिजेक्टएक्स 2' का प्रीमियर, कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई थी शूटिंग

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : साल 2008 में टीवी पर प्रसारित हुए धारावाहिक 'रामायण' में प्रभु राम की भूमिका को निभाने के कारण गुरमीत चौधरी घर-घर में मशहूर हैं.

अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वह इस किरदार को दोबारा निभाना चाहेंगे, लेकिन किसी फिल्म के लिए.

दर्शकों ने उन्हें पिछले काफी लंबे समय से किसी पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम में नहीं देखा है. क्या इस शैली में उनकी अब भी रुचि है? इस पर गुरमीत आईएएनएस को बताते हैं, "अगर मुझे पसंद आए, तो मैं बिल्कुल किसी पौराणिक पृष्ठभूमि पर आधारित कार्यक्रम में काम करना पसंद करूंगा. टीवी पर दर्शकों ने मुझे भगवान राम के किरदार में देखा है, लेकिन मैं वाकई में 'रामायण' नामक किसी फिल्म में काम करना चाहता हूं और यह फिल्म दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचे यही मेरी चाह है."

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह अस्सी के दशक में रामानंद सागर के चर्चित सीरीज 'रामायण' में राम की भूमिका को जीवंत करने वाले अभिनेता अरुण गोविल को कॉपी नहीं करना चाहते हैं.

गुरमीत ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, "जब मैं बहुत छोटा था, तब मैंने रामानंद सागर की 'रामायण' देखी थी, लेकिन मुझे इसके बारे में बहुत कम याद है. बचपन में मेरे पिता मुझे रामायण की कहानियां सुनाया करते थे, तो मुझे इसकी कहानी पता है. आखिरकार जब मुझे 'रामायण' का ऑफर आया, तो मैंने इसे दोबारा करने की बात पर विचार किया. अगर मैं अस्सी के दशक के 'रामायण' की बात करूं, तो एक कलाकार के तौर पर अरुण जी ने काफी अच्छा काम किया है. अगर मैं उनके द्वारा निभाए गए राम के किरदार को दोबारा देखता, तो कॉपी होने की संभावना रहती. हर कलाकार को समझना चाहिए कि उसकी अपनी एक शैली होनी चाहिए, तो मैंने अपने हिसाब से अभिनय किया."

पढ़ें- 14 मई को होगा 'रिजेक्टएक्स 2' का प्रीमियर, कोविड-19 के कारण प्रभावित हुई थी शूटिंग

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.