मुंबई : अभिनेत्री गौहर खान ने अपने कथित बॉयफ्रेंड जैद दरबार के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है.
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें जैद और अभिनेत्री व्हाइट ड्रेस में ट्वीनिंग करते आए रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में गुब्बारे लगे नजर आ रहे हैं.
जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जैद दरबार आप एक दुआ के जैसे हो, मैं कामना करती हूं कि आपके जीवन में खुशियों, सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और शौहरत की भरमार हो. आमिन. आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो. आप बहुत ही अच्छे और हॉट हो, मेरे मुस्कुराने की वजह भी आप ही हो. मैं दिल से आपके लिए दुआ मांगती हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें, टीवी जगत की पसंदीदा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार गौहर खान बिग बॉस 14 में लगभग दो हफ्तों का समय बिताकर वापस अपने घर पर आ गई हैं. वैसे शो में गौहर खान के बेबाक अंदाज ने दर्शकों को उनका कायल किया है.
गौहर के अलावा बिग बॉस 14 में दो और सीनियर मेहमानों सिद्धार्थ शुक्ला और हिना खान की एंट्री हुई थी.
पढ़ें : मेहंदी सेरेमनी में रोमांटिक हुए नेहा और रोहनप्रीत, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें
हाल ही में गौहर खान और जैद दरबार के शादी को लेकर भी तमाम तरह की बाते सामने आ रही थीं. लेकिन कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट किसी के तरफ से अभी नहीं हुई है.