ETV Bharat / sitara

शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज - rape FIR filed against Shehnaaz gill father

'बिग बॉस 13' में पंजाब की कैटरीना का खिताब हासिल करने वाली शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर अमृतसर में रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज
author img

By

Published : May 21, 2020, 1:22 PM IST

Updated : May 21, 2020, 1:39 PM IST

चंडीगढ़ः 'बिग बॉस' फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर रेप का आरोप लगा है और इस मामले में उन पर अमृतसर में एफआईआर की दर्ज की गई है.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

19 मई को दर्ज हुई एफआईआर में उन पर आईपीसी की धारा 376 (जबरदस्ती महिला के साथ बलात्कार करना) और 506 (आपराधिक धमकी देने का आरोप) के तहत मामला दर्ज है.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला को पहले गन पॉइंट पर धमकाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला जालंधर की रहने वाली हैं.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

बता दें कि शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं और उन्होंने रिएलिटी शो में काफी नाम कमाया.

शो के दैरान फैमिली स्पेशल में शहनाज के पिता ने भी एक एपिसोड के लिए घर में शिरकत की थी.

पढ़ें- keh gayi sorry : शहनाज-जस्सी की इमोशनल केमिस्ट्री आपको भी कर देगी भावुक

शहनाज ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने घर के साथी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहला म्यूजिक वीडियो 'भूला दुंगा' किया जो काफी दिनों तक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था. इसके बाद वह लॉकडाउन के दौरान पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कह गई सॉरी' में भी फीचर हुई हैं.

चंडीगढ़ः 'बिग बॉस' फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह सुख पर रेप का आरोप लगा है और इस मामले में उन पर अमृतसर में एफआईआर की दर्ज की गई है.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

19 मई को दर्ज हुई एफआईआर में उन पर आईपीसी की धारा 376 (जबरदस्ती महिला के साथ बलात्कार करना) और 506 (आपराधिक धमकी देने का आरोप) के तहत मामला दर्ज है.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने महिला को पहले गन पॉइंट पर धमकाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला जालंधर की रहने वाली हैं.

shenaaz gill father, ETVbharat
शहनाज गिल के पिता पर लगा रेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

बता दें कि शहनाज गिल 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं और उन्होंने रिएलिटी शो में काफी नाम कमाया.

शो के दैरान फैमिली स्पेशल में शहनाज के पिता ने भी एक एपिसोड के लिए घर में शिरकत की थी.

पढ़ें- keh gayi sorry : शहनाज-जस्सी की इमोशनल केमिस्ट्री आपको भी कर देगी भावुक

शहनाज ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने घर के साथी सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहला म्यूजिक वीडियो 'भूला दुंगा' किया जो काफी दिनों तक यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था. इसके बाद वह लॉकडाउन के दौरान पंजाबी गायक और अभिनेता जस्सी गिल के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो 'कह गई सॉरी' में भी फीचर हुई हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.