ETV Bharat / sitara

'सिडनाज' पर फैंस ने बरसाया प्यार, #दिलसेसिडनाज हुआ ट्रेंड - दिलसेसिडनाज ट्रेंड

ऐसा लगता है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के फैंस स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री देखने के लिए काफी बेकरार हैं. बैसाखी के खास मौके पर, उनके फैंस ने उन्हें एक खास हैश्टैग 'दिलसेसिडनाज' के जरिए तोहफा दिया, जो फिलहाल ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

ETVbharat
'सिडनाज' पर फैंस ने बरसाया प्यार, #दिलसेसिडनाज हुआ ट्रेंड
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 10:04 PM IST

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'सिडनाज' कहते हैं, ट्रेंड कर रहे हैं. बैसाखी के पावन अवसर पर, उनके चाहने वालों ने 'दिलसेसिडनाज' का हैश्टैग बनाया और उससे इंटरनेट पर जोड़ी के नाम का डंका पीट दिया है.

यह हैश्टैग फिलहार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने कपल की प्यारी तस्वीरें साझा की और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फिर से जिंदा किया.

हाल ही में दोनों सितारों को रोमांटिक ट्रैक 'भुला देंगे' में फीचर किया गया था, जिसे दर्शन रावल ने कंपोज किया है. वीडियो सॉन्ग को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. तीन मिनट लंबे वीडियो में आज के जमाने का रोमांस दिखाया गया है, जिसमें शहनाज सिद्धार्थ को छोड़ देती हैं, और उनकी जिंदगी वही थम जाती है, इस उम्मीद में कि उनका प्यार वापस आएगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'बालिका वधु' के अलावा, सिद्धार्थ 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए थे, जो कि 'बिगबॉस 13' में भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. अभिनेता ने इसके अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 7: फीयर फैक्टर' और 'झलक दिखला जा 6' में भी हिस्सा लिया है.

अभिनेता ने शशांक खैतान 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ अहम रोल भी निभाया है.

पढ़ें- कैटरीना और मलाइका के बीच नाराजगी की यह है वजह

सिद्धार्थ 'बिगबॉस 13' के विजेता बने थे, जबिक शहनाज उसकी रनर-अप थीं.

मुंबईः 'बिगबॉस 13' के सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जिन्हें उनके फैंस प्यार से 'सिडनाज' कहते हैं, ट्रेंड कर रहे हैं. बैसाखी के पावन अवसर पर, उनके चाहने वालों ने 'दिलसेसिडनाज' का हैश्टैग बनाया और उससे इंटरनेट पर जोड़ी के नाम का डंका पीट दिया है.

यह हैश्टैग फिलहार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स ने कपल की प्यारी तस्वीरें साझा की और दोनों के बीच की केमिस्ट्री को फिर से जिंदा किया.

हाल ही में दोनों सितारों को रोमांटिक ट्रैक 'भुला देंगे' में फीचर किया गया था, जिसे दर्शन रावल ने कंपोज किया है. वीडियो सॉन्ग को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. तीन मिनट लंबे वीडियो में आज के जमाने का रोमांस दिखाया गया है, जिसमें शहनाज सिद्धार्थ को छोड़ देती हैं, और उनकी जिंदगी वही थम जाती है, इस उम्मीद में कि उनका प्यार वापस आएगा.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

'बालिका वधु' के अलावा, सिद्धार्थ 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई के साथ नजर आए थे, जो कि 'बिगबॉस 13' में भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं. अभिनेता ने इसके अलावा 'खतरों के खिलाड़ी 7: फीयर फैक्टर' और 'झलक दिखला जा 6' में भी हिस्सा लिया है.

अभिनेता ने शशांक खैतान 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ अहम रोल भी निभाया है.

पढ़ें- कैटरीना और मलाइका के बीच नाराजगी की यह है वजह

सिद्धार्थ 'बिगबॉस 13' के विजेता बने थे, जबिक शहनाज उसकी रनर-अप थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.