ETV Bharat / sitara

एकता ने साझा किया पुराना वीडियो, दोस्तों संग मजाकिया अंदाज में कर रही हैं डांस - एकता कपूर लॉकडाउन डायरी

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपनी सहेलियों क्रिस्टल डीसूजा और अनीता हसनंदानी के साथ पागलपंती भरे डांस को करने पर मजबूर हो गई. यह पुराना वीडियो है.

Ekta kapoor, ETVbharat
एकता ने साझा किया पुराना वीडियो, दोस्तों संग मजाकिया अंदाज में कर रही हैं डांस
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:51 AM IST

मुंबई: छोटे पर्दे की क्वीन मानी जाने वालीं एकता कपूर ने अपनी सहेलियों क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी के साथ एक थ्रोबैक वीडियो साझा की है, जिसमें तीनों मजेदार और मजाकिया अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर अनीता द्वारा शेयर वीडियो को री-पोस्ट किया. प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपनी दोनों 'पागल' दोस्तों की वजह से शामिल होने के लिए मजबूर हो गईं.

उन्होंने लिखा, 'टिकटॉक पर नहीं, वह अपने दो पागल दोस्तों की वजह से इस क्रेजी वीडियो का हिस्सा बनने के लिए मजबूर हो गईं. लॉकडाउन के बीच सारा पागलपन सामने आने दो. #अनीताहसनंदानी.. लड़कियां बस मजे करना चाहती हैं. #थ्रोबैक मेरी क्यूटीज.. क्रिस्टल डिसूजा.'

पढ़ें- क्रिस्टल, एली अवराम, एवलिन ने वर्चुअल 'मिनी ग्लैम पार्टी' में जमाया रंग

एकता ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दिनों की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी. इस शो ने स्मृति ईरानी को तुलसी के रूप में घर-घर जाना-पहचाना नाम बना दिया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: छोटे पर्दे की क्वीन मानी जाने वालीं एकता कपूर ने अपनी सहेलियों क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी के साथ एक थ्रोबैक वीडियो साझा की है, जिसमें तीनों मजेदार और मजाकिया अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

एकता ने इंस्टाग्राम पर अनीता द्वारा शेयर वीडियो को री-पोस्ट किया. प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपनी दोनों 'पागल' दोस्तों की वजह से शामिल होने के लिए मजबूर हो गईं.

उन्होंने लिखा, 'टिकटॉक पर नहीं, वह अपने दो पागल दोस्तों की वजह से इस क्रेजी वीडियो का हिस्सा बनने के लिए मजबूर हो गईं. लॉकडाउन के बीच सारा पागलपन सामने आने दो. #अनीताहसनंदानी.. लड़कियां बस मजे करना चाहती हैं. #थ्रोबैक मेरी क्यूटीज.. क्रिस्टल डिसूजा.'

पढ़ें- क्रिस्टल, एली अवराम, एवलिन ने वर्चुअल 'मिनी ग्लैम पार्टी' में जमाया रंग

एकता ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के दिनों की एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी. इस शो ने स्मृति ईरानी को तुलसी के रूप में घर-घर जाना-पहचाना नाम बना दिया था.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.