ETV Bharat / sitara

क्या Bigg Boss जैसा है एकता कपूर का नया शो Lock Upp? जानें कौन करेगा होस्ट - kangana ranaut

एकता कपूर ने दुनिया का पहला ऐसा रियलिटी शो लॉक अप लॉन्च किया है जो फैंटसी मेटावर्स गेम पर आधारित है. इस शो बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री को होस्ट करने के लिए सौंपा गया है. आइए जानते हैं क्या बिग बॉस से कितना है अलग है शो Lock Upp.

Lock upp
लॉक अप
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 5:33 PM IST

हैदराबाद : टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर एक बार फिर ओटीटी पर धमाल करने की फिराक में हैं. इस बार एकता के शो का फॉर्मेट कोई सास-बहू और फैमिली ड्रामे वाला नहीं है. इस बार एकता ओरिजिनल टीवी रियलिटी शो Lock Upp ला रही हैं. यह शो दुनिया का पहला ऐसा रियलिटी शो, जो फैंटसी मेटावर्स गेम पर आधारित है. एकता ने गुरुवार को एक ग्रैंड इवेंट में मुंबई में इसको लॉन्च किया था. खास बात है कि इस शो बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इस शो होस्ट करेंगी. आइए जानते हैं आखिर क्या है शो Lock Upp और सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो Bigg Boss से कितना अलग है?

क्या है शो लॉकअप का फॉर्मेट ?

Lock Upp
लॉक अप

एकता के मुताबिक, कंगना सभी कंटेस्टेंट्स को लॉक अप में डालेंगी और वहीं इन कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला करेंगी. साथ ही कंगना ही उन्हें फाइनल करेंगी.

शो में कंट्रोवर्सी से भरा होगा और एकता ने बताया भारत में पहली बार किसी रियलिटी शो में 50 फीसदी पावर कंटेस्टेंट के पास और 50 फीसदी होस्ट के पास होगी. लेकिन होस्ट के पास ही कंटेस्टेंट को जेल से निकालने की असली पावर होगी.

एकता कपूर ने शो के लॉन्चिंग इवेंट में साफतौर पर कहा कि यह एक 'फुल ऑफ कंट्रोवर्सी' और फुल ऑफ ट्रुथ' शो है. यह इंडिया का ओरिजिनल शो है, जिसे कहीं से भी कॉपी नहीं किया गया है.

इसमें जेल को अंदर ही कंटेस्टेंट्स को एक-एक दिन गुजारना होगा.

क्या बिग बॉस जैसा है ये शो?

lock upp and bigg boss
लॉक अप और बिग बॉस

एकता के इस शो की जब बिग बॉस से तुलना कर सवाल किया गया तो उन्होंने समझाया कि बीते दो साल से लोग घर में कैद थे, इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन शो में नई बात यह है कि इसमें कंटेस्टेंट्स जेल में ही लॉक्ड अप होंगे. बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स घर में लॉक अप किए जाते हैं.

शो मेकर्स ने इसे फैटंसी मेटावर्स गेमिंग शो का नाम दिया है, जो कंटेस्टेंटस के लिए पल-पल में खतरा पैदा करेगा.

शो के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के खूबसूरत और आलीशान घर की तरह नहीं बल्कि जेल में लॉक अप होंगे. वहीं, उनकी सभी सुविधाएं मिलेंगी, जबकि बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को सजा मिलने पर जेल भेज दिया जाता है.

कब और कहां शुरू होगा शो ?

एकता कपूर के मुताबिक, रियलिटी शो 'लॉक अप' का ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम होगा. यह शो इस महीने (फरवरी) में शुरू होने जा रहा है. टीवी रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार है, जब कोई शो दो प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा.

क्या कहती हैं कंगना ?

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

इस नये शो की होस्ट बनने पर कंगना का कहना है कि होस्ट बनने के लिए किसी से प्रेरित होने की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा, 'जब आप एक रियलिटी शो होस्ट करते हैं, तो आपको खुद को दिखाना होता है, लेकिन मैं किसी को कॉपी नहीं करती, क्योंकि इससे मेरी इमेज का ही नुकसान होगा.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत

हैदराबाद : टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर एक बार फिर ओटीटी पर धमाल करने की फिराक में हैं. इस बार एकता के शो का फॉर्मेट कोई सास-बहू और फैमिली ड्रामे वाला नहीं है. इस बार एकता ओरिजिनल टीवी रियलिटी शो Lock Upp ला रही हैं. यह शो दुनिया का पहला ऐसा रियलिटी शो, जो फैंटसी मेटावर्स गेम पर आधारित है. एकता ने गुरुवार को एक ग्रैंड इवेंट में मुंबई में इसको लॉन्च किया था. खास बात है कि इस शो बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत इस शो होस्ट करेंगी. आइए जानते हैं आखिर क्या है शो Lock Upp और सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो Bigg Boss से कितना अलग है?

क्या है शो लॉकअप का फॉर्मेट ?

Lock Upp
लॉक अप

एकता के मुताबिक, कंगना सभी कंटेस्टेंट्स को लॉक अप में डालेंगी और वहीं इन कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला करेंगी. साथ ही कंगना ही उन्हें फाइनल करेंगी.

शो में कंट्रोवर्सी से भरा होगा और एकता ने बताया भारत में पहली बार किसी रियलिटी शो में 50 फीसदी पावर कंटेस्टेंट के पास और 50 फीसदी होस्ट के पास होगी. लेकिन होस्ट के पास ही कंटेस्टेंट को जेल से निकालने की असली पावर होगी.

एकता कपूर ने शो के लॉन्चिंग इवेंट में साफतौर पर कहा कि यह एक 'फुल ऑफ कंट्रोवर्सी' और फुल ऑफ ट्रुथ' शो है. यह इंडिया का ओरिजिनल शो है, जिसे कहीं से भी कॉपी नहीं किया गया है.

इसमें जेल को अंदर ही कंटेस्टेंट्स को एक-एक दिन गुजारना होगा.

क्या बिग बॉस जैसा है ये शो?

lock upp and bigg boss
लॉक अप और बिग बॉस

एकता के इस शो की जब बिग बॉस से तुलना कर सवाल किया गया तो उन्होंने समझाया कि बीते दो साल से लोग घर में कैद थे, इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन शो में नई बात यह है कि इसमें कंटेस्टेंट्स जेल में ही लॉक्ड अप होंगे. बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स घर में लॉक अप किए जाते हैं.

शो मेकर्स ने इसे फैटंसी मेटावर्स गेमिंग शो का नाम दिया है, जो कंटेस्टेंटस के लिए पल-पल में खतरा पैदा करेगा.

शो के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के खूबसूरत और आलीशान घर की तरह नहीं बल्कि जेल में लॉक अप होंगे. वहीं, उनकी सभी सुविधाएं मिलेंगी, जबकि बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को सजा मिलने पर जेल भेज दिया जाता है.

कब और कहां शुरू होगा शो ?

एकता कपूर के मुताबिक, रियलिटी शो 'लॉक अप' का ओटीटी प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम होगा. यह शो इस महीने (फरवरी) में शुरू होने जा रहा है. टीवी रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार है, जब कोई शो दो प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा.

क्या कहती हैं कंगना ?

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

इस नये शो की होस्ट बनने पर कंगना का कहना है कि होस्ट बनने के लिए किसी से प्रेरित होने की जरूरत नहीं होती है. उन्होंने कहा, 'जब आप एक रियलिटी शो होस्ट करते हैं, तो आपको खुद को दिखाना होता है, लेकिन मैं किसी को कॉपी नहीं करती, क्योंकि इससे मेरी इमेज का ही नुकसान होगा.

ये भी पढे़ं : आलिया भट्ट ने 'गंगूबाई' बन इन 10 सीन में दिखा दी कमाठीपुरा कोठे की पूरी हकीकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.