मुंबईः कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है.
इस बढ़ी लॉकडाउन की अवधि के दौरान लोगों को अधिक मनोरंजन परोसन के लिए सरकारी प्रसारण सेवा (पब्लिक ब्रॉडकास्टर) ने डीडी रेट्रो चैनल लॉन्च किया है.
मजेदार बात यह है कि यह चैनल आपकी यादों को ताजा करेगा और उन सभी पुराने शोज को एक बार फिर आपके लिए पेश करेगा जिन्हें देख शायद आपका बचपन बीता हो.
14 अप्रैल को डीडी रेट्रो ने अपने ट्वीट में लिखा, 'दूरदर्शन के अपने फेवरेट धारावाहिकों के यादगार लम्हों को दोबारा जीने के लिए देखिए @retroDD.'
-
To relive the nostalgia of your favourite memorable serials of Doordarshan, watch @RetroDD pic.twitter.com/7KEz9YYhYc
— DD RETRO (@RetroDD) April 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">To relive the nostalgia of your favourite memorable serials of Doordarshan, watch @RetroDD pic.twitter.com/7KEz9YYhYc
— DD RETRO (@RetroDD) April 14, 2020To relive the nostalgia of your favourite memorable serials of Doordarshan, watch @RetroDD pic.twitter.com/7KEz9YYhYc
— DD RETRO (@RetroDD) April 14, 2020
डीडी रेट्रो फिलहाल उन सभी कार्यक्रमों को प्रसारित कर रहा है जिन्हें दूरदर्शन पर दिखाया जा रहा है. जैसे कि 'महाभारत' का प्रसारण 13 अप्रैल को रात 8 बजे हर रोज सोमवार से शुक्रवार किया जा रहा है. 'चाणक्य' का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से हो रहा है. वहीं 'उपनिषद गंगा' का प्रसारण सुबह 9 बजे किया जा रहा है.
पढ़ें- पीएम ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, बॉलीवुड सेलेब्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वहीं लॉकडाउन के शुरूआती दौर से अब तक दूरदर्शन 'रामायण', 'महाभारत', 'शक्तिमान', 'सर्कस', 'ब्योमकेश बख्शी', 'चाणक्य' और 'जंगल बुक' आदि को री-टेलीकास्ट कर रहा है.