ETV Bharat / sitara

इस कॉमेडियन ने किया मोदी विरोधी ट्वीट, बीजेपी लीडर ने दी खुलेआम धमकी

नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से कमेंट कर रहे हैं. इस पर उन्हें बीजेपी के महासचिव द्वारा सरेआम धमकी दी गई है.

author img

By

Published : Dec 19, 2019, 3:16 PM IST

Comedian Kunal Kamra threatened BJP leader for anti-Modi tweets, BJP leader BJP leader Comedian Kunal Kamra, BJP leader threatened Comedian Kunal for anti-Modi tweets, कॉमेडियन कुणाल कामरा भाजपा धमकी, स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा सीएए मोदी विरोधी ट्वीट
Comedian Kunal Kamra threatened BJP leader for anti-Modi tweets

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं.

कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता."

इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन ने लिखा, "फिक्स इट (इसे ठीक करो)।"मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा, "मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स (ठीक) किया जाएगा."

हालांकि इसके जवाब में कॉमेडियन ने अपने अंदाज में जवाब भी दिया, 'इकोनॉमी फिक्स कर दो भाई.'

इसी के साथ स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है! हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है! हैश टैग मुंबई पुलिस।"
अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब 'डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी)' कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है.इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं.

कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता."

इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन ने लिखा, "फिक्स इट (इसे ठीक करो)।"मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा, "मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स (ठीक) किया जाएगा."

हालांकि इसके जवाब में कॉमेडियन ने अपने अंदाज में जवाब भी दिया, 'इकोनॉमी फिक्स कर दो भाई.'

इसी के साथ स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है! हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है! हैश टैग मुंबई पुलिस।"
अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब 'डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी)' कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है.इनपुट-आईएएनएस
Intro:Body:

मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने जब मोदी विरोधी ट्वीट किया, तो मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी. नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 (सीएए) को लेकर कुणाल कामरा पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से व्यंग्यपूर्ण बातें कर रहे हैं.

कामरा ने बुधवार को पोस्ट किया, "प्रिय प्रधानमंत्री मोदी, मीडिया आपके साथ है, बॉलीवुड आपके साथ है, 353 सांसद आपके साथ हैं, सभी कट्टर व्यक्ति आपके साथ हैं, भ्रष्ट अपराधी और दुष्कर्मी आपके साथ हैं, आरएसएस आपके साथ है, एनआरआई ढोकला माफिया आपके साथ है, लेकिन हम मजबूती से आपके खिलाफ खड़े हैं, क्योंकि देश आपको नहीं चाहता."

इस संदेश को शेयर करते हुए स्टैंडअप कॉमेडियन ने लिखा, "फिक्स इट (इसे ठीक करो)।"

मोहित भारतीय को यह ट्वीट पसंद नहीं आया. उन्होंने लिखा, "मेरी बात लिख लो तुम्हें भी जल्दी फिक्स (ठीक) किया जाएगा."

इसके जवाब में स्वरा भास्कर ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, "तो सोशल मीडिया पर सरेआम स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा को धमकी दे रहे यह मुंबई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव मोहित भारतीय हैं? मुझे ऐसा लगता है! सत्तारूढ़ पार्टी में पद रखने वाले सदस्य का क्या अद्भुत और जिम्मेदार आचरण है! हम नागरिकों को इतना सुरक्षित महसूस कराता है! हैश टैग मुंबई पुलिस।"

अपने पहले किए गए ट्वीट्स पर कुणाल कामरा ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी अब 'डिमोनाटाइजिंग ह्यूमंस (लोगों की बंदी)' कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी भारत-विरोधी है.

इनपुट-आईएएनएस


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.