मुंबई : रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में हिस्सा ले चुकीं जैस्मीन भसीन ने हाल ही में पंजाबी गायक मनिंदर बुट्टर संग 'पानी दी गल' नामक एक गाने के वीडियो की शूटिंग की.
यह रोमांटिक गाना बुट्टर के डेब्यू एल्बम 'जुगनी' का एक हिस्सा है. बुट्टर ने असीस कौर के साथ इसके गाने गाए हैं, जिन्हें खुद उन्होंने लिखा है और म्यूजिक मिक्स सिंह ने दिया है.
पढ़ें : म्यूजिक वीडियो 'हवा करदा' में दिखाई देंगी शमा सिकंदर
जैस्मीन कहती हैं, 'पानी दी गल' के लिए शूटिंग करने का अनुभव असाधारण रहा. हमारी यूनिट के लोग बेहद प्रोफेश्नल थे और इसलिए सब कुछ काफी अच्छे से हो गया. सेट पर हमने खूब सारे मजे किए, जिसके चलते इस बात का एहसास न के बराबर हुआ कि हम कोई काम कर रहे हैं. यह एक खूबसूरत सा गाना है, जिसमें मुझे मनिंदर के साथ काम कर काफी अच्छा लगा. वह बहुत अच्छे हैं, जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं, चीजों को काफी अच्छे से समझते हैं और एक शानदार परफॉर्मर हैं.'
(इनपुट - आईएएनएस)