ETV Bharat / sitara

समर सिंह का भोजपुरी गाना 'पलंगिया कइले बा पागल' में आकांक्षा दुबे ने ढाया कहर ! - भोजपुरी गायक समर सिंह

भोजपुरी गायक समर सिंह और आकांक्षा दुबे का भोजपुरी गाना 'पलंगिया कइले बा पागल' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने में आकांक्षा दुबे ने अपनी कातिल अदाओं से सभी को क्रेजी कर दिया है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
'पलंगिया कइले बा पागल'
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 9:31 AM IST

पटना: ​भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. अपने करियर में अकांक्षा ने कई हिट फिल्में दी हैं और लगभग सभी भोजपुरी सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वह इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में भी शुमार हैं. आकांक्षा दुबे एक्टिंग स्किल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और भोजपुरी गायक समर सिंह ( Bhojpuri Singer Samar Singh ) की जोड़ी आजकल सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. अब तक इनके जितने भी गाने आए हैं, सभी ने मिलियंस में व्यूज क्रिएट किए हैं. भोजपुरिया दर्शकों पर कहर ढाने के लिए ये जोड़ी एक बार फिर अपने नए गाने 'पलंगिया कइले बा पागल' ( Palangiya Kaile Ba Pagal ) में नजर आ रही है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

इस गाने में आकांक्षा दुबे ने अपनी कातिल अदाओं से सभी को क्रेजी कर दिया है. लोगों को इस भोजपुरी गाने ( Bhojpuri Song ) का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, जो एक पलंग पर फिल्माया गया है. इस गाने को समर सिंह ( Samar Singh ) और अनुपमा यादव ( Anupama Yadav ) ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा है, जबकि इसका मधुर संगीत श्याम सुंदर ने तैयार किया है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

इस वीडियो सांग को पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफर कुमार चन्दन हैं. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है.रिलीज होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हो रहा है और समर सिंह और आकांक्षा दुबे (Samar Singh Akanksha Dubey) की जोड़ी लोगों को पागल बना रही है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

ये भी पढ़ें : 'गर्ल गैंग' मस्ती के दौरान अभिनेता संजय कपूर की उड़ी नींद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समर सिंह और आकांक्षा दुबे का भोजपुरी गाना 'करवटिया' ( Karwatiya ) रिलीज हुआ था. इस गाने में भी दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देख दर्शकों के होश उड़ गए थे.

पटना: ​भोजपुरी सिनेमा की हिट एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहा जाता है. अपने करियर में अकांक्षा ने कई हिट फिल्में दी हैं और लगभग सभी भोजपुरी सुपरस्टार्स संग स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. वह इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में भी शुमार हैं. आकांक्षा दुबे एक्टिंग स्किल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. ऐसे में आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) और भोजपुरी गायक समर सिंह ( Bhojpuri Singer Samar Singh ) की जोड़ी आजकल सोशल मीडिया पर आग लगा रही है. अब तक इनके जितने भी गाने आए हैं, सभी ने मिलियंस में व्यूज क्रिएट किए हैं. भोजपुरिया दर्शकों पर कहर ढाने के लिए ये जोड़ी एक बार फिर अपने नए गाने 'पलंगिया कइले बा पागल' ( Palangiya Kaile Ba Pagal ) में नजर आ रही है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

इस गाने में आकांक्षा दुबे ने अपनी कातिल अदाओं से सभी को क्रेजी कर दिया है. लोगों को इस भोजपुरी गाने ( Bhojpuri Song ) का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, जो एक पलंग पर फिल्माया गया है. इस गाने को समर सिंह ( Samar Singh ) और अनुपमा यादव ( Anupama Yadav ) ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखा है, जबकि इसका मधुर संगीत श्याम सुंदर ने तैयार किया है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

इस वीडियो सांग को पंकज सोनी ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफर कुमार चन्दन हैं. इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूटयूब चैनल से रिलीज किया गया है.रिलीज होते ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वायरल हो रहा है और समर सिंह और आकांक्षा दुबे (Samar Singh Akanksha Dubey) की जोड़ी लोगों को पागल बना रही है.

Bhojpuri Singer Samar Singh
फोटो यूट्यूब ग्रैब

ये भी पढ़ें : 'गर्ल गैंग' मस्ती के दौरान अभिनेता संजय कपूर की उड़ी नींद

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले समर सिंह और आकांक्षा दुबे का भोजपुरी गाना 'करवटिया' ( Karwatiya ) रिलीज हुआ था. इस गाने में भी दोनों की बोल्ड केमिस्ट्री देख दर्शकों के होश उड़ गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.