ETV Bharat / sitara

शाकाहार होने के नाते, कच्ची मछली को छूना एक चुनौती थी : दिव्यांका - Rajeev Khandelwal and Divyanka Tripathi Web Series

दिव्यांका नई वेब सीरीज में एक के किरदार में नजर आएंगी. जिसके लिए उन्होंने वर्कशॉप में भी हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि वह एक वेजीटेरियन हैं.

PC-Instagram
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 1:19 AM IST

मुंबई: टेलीविजन स्टार दिव्यांका त्रिपाठी आगामी वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में वह एक शेफ के किरदार में नजर आएंगी. उनका कहना है कि शेफ के गुर सीखने के लिए उन्हें एक लंबे वर्कशॉप से होकर गुजरना पड़ा. और चूंकि वह एक शाकाहार हैं इसलिए कच्चे चिकन या मछली को छूना उनके लिए एक चैलेंज रहा.

दिव्यांका ने आईएएनएस को बताया, 'असल जिंदगी में मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं, यह मानते हुए शेफ के किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा और तो और मुझे कुकिंग करना उतना पसंद ही नहीं है. घर पर मैं खाना तभी बनाती हूं जब मुझे अपने पति को इम्प्रेस करना होता है इसलिए इस किरदार के लिए तैयारी करने के नाते मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा. सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि मैं एक वेजीटेरियन हूं. मुझे इससे उबरना पड़ा और मैंने उसे इस तरह से किया जिस तरह से हम कलाकार चुनौतियों को लेते हैं और उनसे सीखते हैं."

शो की कहानी दो सफल शेफ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी एक-दूसरे से प्यार किया करते थे. दिव्यांका इसमें नित्या नामक शेफ का किरदार निभा रही हैं.

दिव्यांका ने अपने सह-कलाकार राजीव खंडेलवाल संग वर्कशॉप में हिस्सा लिया जिसमें एक प्रोफेशनल शेफ ने उन्हें प्रशिक्षण दिया कि किस तरह से सब्जियों या मीट को काटना चाहिए.प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियांशु चटर्जी, बरखा बिष्ट, नवनीत निशान और मानिनी मिश्रा हैं.
'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 पर 3 सितंबर को होगा.

मुंबई: टेलीविजन स्टार दिव्यांका त्रिपाठी आगामी वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में वह एक शेफ के किरदार में नजर आएंगी. उनका कहना है कि शेफ के गुर सीखने के लिए उन्हें एक लंबे वर्कशॉप से होकर गुजरना पड़ा. और चूंकि वह एक शाकाहार हैं इसलिए कच्चे चिकन या मछली को छूना उनके लिए एक चैलेंज रहा.

दिव्यांका ने आईएएनएस को बताया, 'असल जिंदगी में मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं, यह मानते हुए शेफ के किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा और तो और मुझे कुकिंग करना उतना पसंद ही नहीं है. घर पर मैं खाना तभी बनाती हूं जब मुझे अपने पति को इम्प्रेस करना होता है इसलिए इस किरदार के लिए तैयारी करने के नाते मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा. सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि मैं एक वेजीटेरियन हूं. मुझे इससे उबरना पड़ा और मैंने उसे इस तरह से किया जिस तरह से हम कलाकार चुनौतियों को लेते हैं और उनसे सीखते हैं."

शो की कहानी दो सफल शेफ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी एक-दूसरे से प्यार किया करते थे. दिव्यांका इसमें नित्या नामक शेफ का किरदार निभा रही हैं.

दिव्यांका ने अपने सह-कलाकार राजीव खंडेलवाल संग वर्कशॉप में हिस्सा लिया जिसमें एक प्रोफेशनल शेफ ने उन्हें प्रशिक्षण दिया कि किस तरह से सब्जियों या मीट को काटना चाहिए.प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियांशु चटर्जी, बरखा बिष्ट, नवनीत निशान और मानिनी मिश्रा हैं.
'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 पर 3 सितंबर को होगा.
Intro:Body:

मुंबई: टेलीविजन स्टार दिव्यांका त्रिपाठी आगामी वेब सीरीज 'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' के साथ डिजिटल स्पेस में डेब्यू करने जा रही हैं. इस सीरीज में वह एक शेफ के किरदार में नजर आएंगी. उनका कहना है कि शेफ के गुर सीखने के लिए उन्हें एक लंबे वर्कशॉप से होकर गुजरना पड़ा. और चूंकि वह एक शाकाहार हैं इसलिए कच्चे चिकन या मछली को छूना उनके लिए एक चैलेंज रहा.

दिव्यांका ने आईएएनएस को बताया, 'असल जिंदगी में मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं, यह मानते हुए शेफ के किरदार को निभाना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण रहा और तो और मुझे कुकिंग करना उतना पसंद ही नहीं है. घर पर मैं खाना तभी बनाती हूं जब मुझे अपने पति को इम्प्रेस करना होता है इसलिए इस किरदार के लिए तैयारी करने के नाते मुझे काफी कुछ सीखना पड़ा. सबसे चैलेंजिंग पार्ट कच्चे चिकन या मछली को पकड़ना या काटना था क्योंकि मैं एक वेजीटेरियन हूं. मुझे इससे उबरना पड़ा और मैंने उसे इस तरह से किया जिस तरह से हम कलाकार चुनौतियों को लेते हैं और उनसे सीखते हैं."

शो की कहानी दो सफल शेफ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो कभी एक-दूसरे से प्यार किया करते थे. दिव्यांका इसमें नित्या नामक शेफ का किरदार निभा रही हैं.

दिव्यांका ने अपने सह-कलाकार राजीव खंडेलवाल संग वर्कशॉप में हिस्सा लिया जिसमें एक प्रोफेशनल शेफ ने उन्हें प्रशिक्षण दिया कि किस तरह से सब्जियों या मीट को काटना चाहिए.

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित इस शो में प्रियांशु चटर्जी, बरखा बिष्ट, नवनीत निशान और मानिनी मिश्रा हैं.

'कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला' का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और जी5 पर 3 सितंबर को होगा.

 


Conclusion:
Last Updated : Sep 29, 2019, 1:19 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.