ETV Bharat / sitara

आसिम रियाज पर हुआ हमला, आई गहरी चोटें - आसिम रियाज बाइक सवार हमला

'बिग बॉस 13' फेम आसिम रियाज पर बुधवार रात अटैक हुआ. वह साइकिल चलाने के लिए घर से निकले थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पीछे से बाइक से उन्हें धक्का मार दिया. आसिम को कई जगहों पर चोट लगी हैं. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर कई वीडियोज भी शेयर किए हैं.

Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 7:23 PM IST

मुंबई: मॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से खुद पर हुए एक हमले की जानकारी दी.

रात को साईकिल चलाते वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन पर यह हमला किया गया. 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी आसिम ने वीडियो में दिखाया कि उनके घुटने, पीठ, बाहें और जांघ में चोटें आई हैं. उनका खून बह रहा था.

घटना बुधवार की रात को हुई लेकिन किस जगह पर यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

आसिम ने वीडियो में अपनी चोटों को दिखाते हुए कहा, "मैं साइकिल चला रहा था तभी बाइक पर सवार कुछ लोगों ने मुझ पर पीछे से वार किया. सब कुछ ठीक है. मैं अभी भी हार नहीं मानूंगा."

Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram
Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram
Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram

आसिम के प्रशंसकों ने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी.

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप जल्द ठीक हो जाएं. हमलावरों को शर्म आनी चाहिए."

किसी और ने लिखा, "यह हैरान करने वाला है. आपको काफी बुरी तरीके से चोट लगी है. कृपया अपना ध्यान रखें."

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिम जल्द ही अरिजीत सिंह के गाने 'दिल को मैंने दी कसम' में हिमांशी खुराना के साथ दिखाई देंगे.

इनपुट-आईएएनएस

मुंबई: मॉडल और रिएलिटी टीवी स्टार आसिम रियाज ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साझा किए गए एक वीडियो के माध्यम से खुद पर हुए एक हमले की जानकारी दी.

रात को साईकिल चलाते वक्त कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उन पर यह हमला किया गया. 'बिग बॉस 13' के प्रतिभागी आसिम ने वीडियो में दिखाया कि उनके घुटने, पीठ, बाहें और जांघ में चोटें आई हैं. उनका खून बह रहा था.

घटना बुधवार की रात को हुई लेकिन किस जगह पर यह अभी भी स्पष्ट नहीं है.

आसिम ने वीडियो में अपनी चोटों को दिखाते हुए कहा, "मैं साइकिल चला रहा था तभी बाइक पर सवार कुछ लोगों ने मुझ पर पीछे से वार किया. सब कुछ ठीक है. मैं अभी भी हार नहीं मानूंगा."

Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram
Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram
Bigg Boss 13 contestant showing injuries on his knees
PC-Instagram

आसिम के प्रशंसकों ने उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी.

एक ने कमेंट करते हुए लिखा, "आप जल्द ठीक हो जाएं. हमलावरों को शर्म आनी चाहिए."

किसी और ने लिखा, "यह हैरान करने वाला है. आपको काफी बुरी तरीके से चोट लगी है. कृपया अपना ध्यान रखें."

वर्क फ्रंट की बात करें तो आसिम जल्द ही अरिजीत सिंह के गाने 'दिल को मैंने दी कसम' में हिमांशी खुराना के साथ दिखाई देंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.