ETV Bharat / sitara

मेरे परिवार के सदस्य पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव : अली गोनी - अली गोनी लेटेस्ट न्यूज

अली गोनी के परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. अली ने जानकारी दी कि उनकी मां, बहन और बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं.

Aly Goni family members are positive from last 9 days
मेरे परिवार के सदस्य पिछले 9 दिनों से पॉजिटिव : अली गोनी
author img

By

Published : May 4, 2021, 6:58 PM IST

मुंबई : बिग बॉस 14 फेम अली गोनी ने बताया कि उनके अधिकांश परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव है.

अली ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं। (मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है यदि आपके परिवार के सदस्यों ने सकारात्मक परीक्षण किया है). मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरी माँ, मेरी बहन, उसके बच्चे फाइटर है. अल्लाह रहम, ध्यान रखना.'

पढ़ें : निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन

30 अप्रैल को अली ने कोविड के लिए जांच कराई तो खुद निगेटिव निकले थे. उन्होंने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया, और सभी से आग्रह किया कि यदि किसी में भी लक्षण हैं तो खुद का परीक्षण करवाएं.

हाल में ही अली ने बताया है कि उनका परीक्षण निगेटिव हैं और अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं. आप सभी को बहुत प्यार है, कृपया देखभाल करें.

(इनपुट - आईएएनएस)

मुंबई : बिग बॉस 14 फेम अली गोनी ने बताया कि उनके अधिकांश परिवार वाले कोरोना पॉजिटिव है.

अली ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि लोग क्या महसूस कर रहे हैं जिनके घर वाले कोरोना पॉजिटिव हैं। (मैं समझता हूं कि यह कैसा लगता है यदि आपके परिवार के सदस्यों ने सकारात्मक परीक्षण किया है). मेरे परिवार के अधिकांश सदस्य पिछले नौ दिनों से कोरोना पॉजिटिव हैं. मेरी माँ, मेरी बहन, उसके बच्चे फाइटर है. अल्लाह रहम, ध्यान रखना.'

पढ़ें : निक्की तंबोली के भाई का कोरोना से निधन

30 अप्रैल को अली ने कोविड के लिए जांच कराई तो खुद निगेटिव निकले थे. उन्होंने शुक्रवार शाम को ट्वीट किया, और सभी से आग्रह किया कि यदि किसी में भी लक्षण हैं तो खुद का परीक्षण करवाएं.

हाल में ही अली ने बताया है कि उनका परीक्षण निगेटिव हैं और अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं. आप सभी को बहुत प्यार है, कृपया देखभाल करें.

(इनपुट - आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.