वॉशिंगटनः काफी लंबे समय से सोप ओपेरा में स्टार रहे 'ऑल माय चिल्ड्रन' स्टार जॉन कालाहन का 66 की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'ऑल माय चिल्ड्रन' में एडमन्ड ग्रे का किरदार निभाने वाले अभिनेता का निधन शनिवार को दौरा पड़ने की वजह से अपने घर में हुआ. इसकी जानकारी रविवार को उनके प्रतिनिधी ने दी.
डॉक्टर्स को उनके घर पर बुलाया गया था और बाद में उन्हें रैंचो मिराज, कैलिफोर्निया के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया जहां उनकी हालत गंभीर स्थिति में थी.
कालाहन के प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी मौत कोविड-19 की वजह से नहीं हुई है, लेकिन फिर भी जॉन के परिवार के कुछ ही सदस्यों को उनसे मिलने की इजाजत दी गई है क्योंकि अभी देश भर में फैले कोरोना वायरस की वजह से ज्यादा लोगों को अस्पताल में आने की मनाही है.
अभिनेता की एक्स-वाइफ और पूर्व 'एएमसी' को-स्टार ईवा लारू ने कहा, 'हमें जॉन के जाने का बहुत दुख है.' उन्होंने आगे कहा, 'वह मेरा बहुत अच्छा दोस्त, को-पैरेंट और काया के लिए बहुत अच्छा पिता था. उसकी जिंदादिली, और शानदार पर्सनालिटी के हमारी जिंदगी में न होने की कमी काफी खल रही है. यानकी ने अपना सबसे बड़ा फैन खो दिया.'
पढ़ें- कोरोना से की वजह हुआ अभिनेता मार्क ब्लम का निधन
सालों के लिए, जॉन ने हिट शो 'ऑल माय चिल्ड्रन' में एडमन्ड ग्रे का रोल निभाया. यह शो करीब 1992 से 2005 तक टेलीकास्ट हुआ. 80 के दशक में, उन्होंने डेटाइम ड्रामा 'सांता बारबरा' में कुछ सालों के लिए काम किया और उन्हें 90 के दशक में 'फैल्कन रेस्ट' में भी देखा गया.
कालाहन ने 'डेज़ ऑफ़ अवर लाइवस' में 80 के दशक से 2010 के बीच कई बार अहम रोल्स निभाए. जॉन के नाम पर 34 प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग करने का क्रेडिट है. उनकी एक बेटी काया भी है.
(इनपुट- एएनआई)