हैदराबाद : 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' की अपार सफलता के बाद हंसल मेहता एक और स्कैम के साथ आ रहे हैं. इस बार वह 'स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम' के साथ देश में स्टाम्प पेपर घोटाले की परते खोलेंगे.
बता दें कि प्रोड्कशन कंपनी एप्लॉज एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर इस नई वेब सीरीज की घोषणा की है. स्कैम 2003: द क्यूरियस केस ऑफ अब्दुल करीम' जर्नलिस्ट संजय सिंह की हिंदी किताब रिपोर्टर की डायरी पर आधारित होगी.
देखें : स्कैम 1992 ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया : प्रतीक गांधी
जैसे 'स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी' में जर्नलिस्ट सुचेता दलाल ने स्कैम की स्टोरी को ब्रेक किया था, वैसे ही जर्नलिस्ट संजय सिंह ने, अब्दुल करीम द्वारा घोटाले की स्टोरी देश के सामने उजागर किया था.
पढ़ें : 'सिमरन' के सेट पर कंगना संग काम करना सबसे बुरा अनुभव था : हंसल मेहता
वेब सीरीज की कास्ट के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.