मुंबई : महाराष्ट्र के वसई कोर्ट ने शनिवार को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार टेलीविजन अभिनेता पर्ल वी. पुरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नाबालिक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के आरोप में शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किए गए पुरी को वसई सत्र न्यायालय की न्यायाधीश अदिति कदम के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने पुरी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में दे दिया.
पुरी के जमानत की अर्जी दायर करने की संभावना है, जिस पर सोमवार को अदालत में सुनवाई होगी.
31 वर्षीय 'नागिन 3' अभिनेता पर 376 एबी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार, पीड़ित परिवार ने शिकायत की थी कि पुरी ने करीब दो साल पहले नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जब वह यहां एक शूटिंग के लिए आया था.
इस बीच, अभिनेता के कई दोस्तों और उद्योग सहयोगियों ने पर्ल के लिए अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए शनिवार को सोशल मीडिया का सहारा लिया.
पढ़ें- जब कंगना ने बयां किया कोरोना का दर्द
इनमें निर्माता एकता कपूर, अभिनेता अनीता हसनंदानी, अस्मिता सूद, निक्की शर्मा, रोमा बाली, सुरभि ज्योति, निया शर्मा, आमिर अली, अर्जुन बिजलानी, क्रिस्टल डिसूजा, शालिन भनोट, अधविक महाजन और शीतल दाभोलकर शामिल हैं.
(आईएएनएस)