ETV Bharat / sitara

'ब्रीद : इन टू द शैडोज' का टीजर रिलीज, उत्सुकता और रोमांच से है भरपूर

अभिषेक बच्चन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद : इन टू द शौडोज' का रोमांचक टीजर साझा किया है. वीडियो में एक पिता और बेटी के बीच के अटूट रिश्ते को दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें शो का लोगो भी सामने आया है.

breathe into the shadows teaser, Abhishek bachchan, ETVbharat
'ब्रीद : इन टू द शैडोज' का टीजर रिलीज, उत्सुकता और रोमांच से है भरपूर
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:21 AM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही वेब की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, और उनके डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद : इन टू द शौडोज' का टीजर आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

वेब सीरीज के टीजर को फादर्स डे के मौक पर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

टीजर के बैकग्राउंड में अभिषेक की आवाज सुनाई दे रही है. वो कह रहे हैं, 'मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी. मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई उसका पीछा करती है, आपको घेर लेती है और फिर आपको परछाइयों में ले जाती है.'

वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली ने मिलकर लिखा है.

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने को तैयार सीरीज 2018 में आई 'ब्रीद' का सीक्वल है जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में थे. इस सीजन में भी अमित साध लीड रोल में हैं.

अभिषेक ने फादर्स डे के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की यंग तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'हमेशा सबसे कूल... पीरियड.. #हैप्पीफादर्सडे @amitabhbachchan.'

पढ़ें- 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक रिलीज, इंटेंस अवतार में नजर आए अभिनेता

अभिनेता के फिल्मफ्रंट की बात करें तो, आने वाले समय में वह अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे. फिल्म पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया. इसके अलावा अभिषेक कूकी गुलाटी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आने वाले हैं.

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही वेब की दुनिया में कदम रखने वाले हैं, और उनके डिजिटल डेब्यू सीरीज 'ब्रीद : इन टू द शौडोज' का टीजर आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

वेब सीरीज के टीजर को फादर्स डे के मौक पर रिलीज किया गया है. इस वेब सीरीज में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.

टीजर के बैकग्राउंड में अभिषेक की आवाज सुनाई दे रही है. वो कह रहे हैं, 'मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी. मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई उसका पीछा करती है, आपको घेर लेती है और फिर आपको परछाइयों में ले जाती है.'

वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली ने मिलकर लिखा है.

अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने को तैयार सीरीज 2018 में आई 'ब्रीद' का सीक्वल है जिसमें आर माधवन और अमित साध लीड रोल में थे. इस सीजन में भी अमित साध लीड रोल में हैं.

अभिषेक ने फादर्स डे के मौके पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन की यंग तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'हमेशा सबसे कूल... पीरियड.. #हैप्पीफादर्सडे @amitabhbachchan.'

पढ़ें- 'ब्रीद : इन टू द शैडोज' से अभिषेक बच्चन का फर्स्ट लुक रिलीज, इंटेंस अवतार में नजर आए अभिनेता

अभिनेता के फिल्मफ्रंट की बात करें तो, आने वाले समय में वह अनुराग बसु की फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे. फिल्म पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया. इसके अलावा अभिषेक कूकी गुलाटी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.