ETV Bharat / sitara

थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल - अहाना कुमरा थिएटर समुदाय

'बेताल' फेम अभिनेत्री अहाना कुमरा थिएटर समुदाय की मदद के लिए एक मास फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा कि आज थिएटर के लोगों को हमारी जरूरत है. और आज मैं जो भी हूं उसमें योगदान देने वाले की शुक्रगुजार हूं.

aahana kumra, ETVbharat
थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण मंच की दुनिया पूरी तरह ठप्प हो गई है. ऐसे में अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि इसके समर्थन और अस्तित्व को बचाने के लिए हम सबको एक साथ आने की आवश्यकता है.

अहाना ने कहा, 'थिएटर उद्योग के प्रत्येक व्यक्ति, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरा मन कराह उठता है. हमारा समुदाय हमेशा से आपसी सद्भाव वाला रहा है, ऐसे में हम सभी को हर संभव सहायता करनी चाहिए.'

aahana kumra, ETVbharat
थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज जो भी हूं, उसमें योगदान देने वाले उन सभी लोगों के लिए मैं अपनी ओर से मदद करने को लेकर खुश हूं.'

अभिनेत्री थियेटर के अस्तित्व को बचाने में सहायता के लिए जी थिएटर के मास फंडरेजिंग अभियान में शामिल हो गई हैं.

पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'

इस अभियान के बारे में बात करते हुए राकेश बेदी ने कहा, 'अपने करियर के 40 वर्षों के दौरान मैंने थियेटर को कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित और फलते-फुलते देखा है और मुझे विश्वास है कि उद्योग इस झटके से भी बाहर निकल जाएगा. इस पहल में मैं अपना योगदान देने और पहल की सहायता करने को लेकर खुश हूं.'

aahana kumra, ETVbharat
थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल

अभिनेत्री आखिरी बार शाहरुख खान की कंपनी द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'बेताल' में नजर आईं थी, जिसमें उनके साथ 'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार भी अहम रोल में थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण मंच की दुनिया पूरी तरह ठप्प हो गई है. ऐसे में अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि इसके समर्थन और अस्तित्व को बचाने के लिए हम सबको एक साथ आने की आवश्यकता है.

अहाना ने कहा, 'थिएटर उद्योग के प्रत्येक व्यक्ति, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरा मन कराह उठता है. हमारा समुदाय हमेशा से आपसी सद्भाव वाला रहा है, ऐसे में हम सभी को हर संभव सहायता करनी चाहिए.'

aahana kumra, ETVbharat
थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज जो भी हूं, उसमें योगदान देने वाले उन सभी लोगों के लिए मैं अपनी ओर से मदद करने को लेकर खुश हूं.'

अभिनेत्री थियेटर के अस्तित्व को बचाने में सहायता के लिए जी थिएटर के मास फंडरेजिंग अभियान में शामिल हो गई हैं.

पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'

इस अभियान के बारे में बात करते हुए राकेश बेदी ने कहा, 'अपने करियर के 40 वर्षों के दौरान मैंने थियेटर को कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित और फलते-फुलते देखा है और मुझे विश्वास है कि उद्योग इस झटके से भी बाहर निकल जाएगा. इस पहल में मैं अपना योगदान देने और पहल की सहायता करने को लेकर खुश हूं.'

aahana kumra, ETVbharat
थिएटर समुदाय की मदद के लिए अहाना कुमरा हुईं फंडरेजिंग प्रोग्राम में शामिल

अभिनेत्री आखिरी बार शाहरुख खान की कंपनी द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'बेताल' में नजर आईं थी, जिसमें उनके साथ 'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार भी अहम रोल में थे.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.