मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण मंच की दुनिया पूरी तरह ठप्प हो गई है. ऐसे में अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि इसके समर्थन और अस्तित्व को बचाने के लिए हम सबको एक साथ आने की आवश्यकता है.
अहाना ने कहा, 'थिएटर उद्योग के प्रत्येक व्यक्ति, जो इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके लिए मेरा मन कराह उठता है. हमारा समुदाय हमेशा से आपसी सद्भाव वाला रहा है, ऐसे में हम सभी को हर संभव सहायता करनी चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आज जो भी हूं, उसमें योगदान देने वाले उन सभी लोगों के लिए मैं अपनी ओर से मदद करने को लेकर खुश हूं.'
अभिनेत्री थियेटर के अस्तित्व को बचाने में सहायता के लिए जी थिएटर के मास फंडरेजिंग अभियान में शामिल हो गई हैं.
पढ़ें- अजय देवगन ने दिया पॉजिटिव मैसेज, 'हम उठेंगे, ठीक होंगे और जीतेंगे'
इस अभियान के बारे में बात करते हुए राकेश बेदी ने कहा, 'अपने करियर के 40 वर्षों के दौरान मैंने थियेटर को कई चुनौतियों का सामना करते हुए विकसित और फलते-फुलते देखा है और मुझे विश्वास है कि उद्योग इस झटके से भी बाहर निकल जाएगा. इस पहल में मैं अपना योगदान देने और पहल की सहायता करने को लेकर खुश हूं.'
अभिनेत्री आखिरी बार शाहरुख खान की कंपनी द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'बेताल' में नजर आईं थी, जिसमें उनके साथ 'मुक्केबाज' स्टार विनीत कुमार भी अहम रोल में थे.
(इनपुट्स- आईएएनएस)