ETV Bharat / sitara

वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' भारत में 23 अक्टूबर को होगी रिलीज - A Suitable Boy

ईशान खट्टर और तब्बू की वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' भारत में 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वेब सीरीज को पहले ही यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चुका है.

A Suitable Boy to premiere in India on October 23
वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' 23 अक्टूबर को होगी रिलीज
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:16 PM IST

मुंबई : मीरा नायर निर्देशित वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' भारत में 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस वेब शो में ईशान खट्टर और तब्बू लीड रोल में दिखाई देंगी.

वेब सीरीज को पहले ही यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चुका है. यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा और चीन को छोड़कर अब इसे 23 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा.

'अ सूटेबल बॉय' की कहानी उस दौर में सेट है, जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली ही थी. इसकी कहानी एक लड़की लता और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. लता साहित्य की स्टूडेंट है. अपने परिवार के प्रति जि़म्मेदारियों और रोमांस की उत्सुकता के बीच लता भावनाओं के ऐसे सफर पर निकलती है, जहां दिलों के जुड़ने के साथ टूटने की चुभन भी है. उसकी जि़ंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस वेब शो में तान्या मानिकलता, रसिका दुगल, माहिरा कक्कड़, राम कपूर, गगन देव, विवेक गोम्बर, विवान शाह, शाहाना गोस्वामी, मिखाइल सेन, नमन दास, रणदीप हुड्डा, रणवीर शोरे, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विनोद पाठक विजय राज ने अभिनय किया है.

पढ़ें : इरफान खान को याद कर भावुक हुईं पत्नी सुतापा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : मीरा नायर निर्देशित वेब सीरीज 'अ सूटेबल बॉय' भारत में 23 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस वेब शो में ईशान खट्टर और तब्बू लीड रोल में दिखाई देंगी.

वेब सीरीज को पहले ही यूके और आयरलैंड में बीबीसी पर प्रसारित किया जा चुका है. यूएस, यूके, आयरलैंड, कनाडा और चीन को छोड़कर अब इसे 23 अक्टूबर को वैश्विक स्तर पर प्रसारित किया जाएगा.

'अ सूटेबल बॉय' की कहानी उस दौर में सेट है, जब भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली ही थी. इसकी कहानी एक लड़की लता और उसकी मां के इर्द-गिर्द घूमती है, जो उसकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रही है. लता साहित्य की स्टूडेंट है. अपने परिवार के प्रति जि़म्मेदारियों और रोमांस की उत्सुकता के बीच लता भावनाओं के ऐसे सफर पर निकलती है, जहां दिलों के जुड़ने के साथ टूटने की चुभन भी है. उसकी जि़ंदगी में तीन पुरुष आते हैं, जो उसका दिल जीतने की कोशिश करते हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

इस वेब शो में तान्या मानिकलता, रसिका दुगल, माहिरा कक्कड़, राम कपूर, गगन देव, विवेक गोम्बर, विवान शाह, शाहाना गोस्वामी, मिखाइल सेन, नमन दास, रणदीप हुड्डा, रणवीर शोरे, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विनोद पाठक विजय राज ने अभिनय किया है.

पढ़ें : इरफान खान को याद कर भावुक हुईं पत्नी सुतापा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.