हैदराबाद : अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक कोविड-19 की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने अपने आप को घर में क्वारंटाइन कर रखा है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है.
सतीश कौशिक ने देर रात ट्वीट किया, 'कृपया ध्यान दें!!मेरा कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव आया है. जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृप्या अपना टेस्ट करवाएं. मैं घर में क्वारंटाइन में हूं. आपके प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद से मदद मिलेगी. धन्यवाद.'
पढ़ें : रणबीर कपूर हुए कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी कोरोना से संक्रमित होने के कई मामले सामने आ रहे हैं.
कुछ दिन पहले रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, संजय लीला भंसाली और सिद्धांत चतुर्वेदी के कोरोना से संक्रमित होने का मामला सामने आया था.