हैदराबाद: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हैं. वह अपनी टीम के साथ अपकमिंग मूवी 'लाइगर' की शूटिंग कर रहे हैं. हाल ही में विजय देवरकोंडा ने इंस्टग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में उनके साथ अनन्या पांडे, एक्ट्रेस चार्मी कौर और डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी दिखाई दे रहे हैं.
विजय देवरकोंडा ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में एक्ट्रेस अनन्या पांडे और चार्मी कौर के बांहों पर हाथ रखे नजर आ रहे है. इस दौरान दोनों एक्ट्रेस मुस्कुराती पोज देती दिखाई दे रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में अनन्या पांडे, माइक टायसन, चार्मी कौर और डायरेक्टर जगन्नाथ पुरी नजर आ रहे हैं. अभिनेता विजय देवरकोंडा के तस्वीर पर उनके फैंन अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विराट नाम के एक यूजर ने लिखा- अनन्या का स्ट्रगल, वहीं, कई फैन पूरी टीम की सराहना कर रहे हैं.
अनन्या पांडे ने उठाया सनसेट का लुत्फ
बीते दिन अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे बिकनी पहने नजर आ रही थी.एक्ट्रेस ने समंदर किनारे से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें बैकग्राउंड पर सनसेट का खूबसूरत व्यू नजर आ रहा है. अनन्या ने कुल 3 फोटोज शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें समंदर किनारे का खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा था.
ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे की बहन अलाना ने कर ली सगाई, बॉयफ्रेंड ने समंदर किनारे किया प्रपोज़
फिल्म में सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के साथ एक्ट्रेस अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में इनके अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय, विशु रेड्डी जैसे कलाकार शामिल हैं. ये पैन इंडिया फिल्म पुरी जगन्नाध द्वारा निर्देशित है. वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अहम किरदार निभाएं हैं.
ये भी पढ़ें: माइक टायसन ने विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे के साथ भारतीय भोजन का लुफ्त उठाया